×

रिलायंस धड़ाम: गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, यहां जानें शेयर बाजार का हाल

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया। आम बजट से पहले मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच इस सप्ताह में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

SK Gautam
Published on: 25 Jan 2021 6:26 PM IST
रिलायंस धड़ाम: गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, यहां जानें शेयर बाजार का हाल
X
रिलायंस धड़ाम: गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, यहां जानें शेयर बाजार का हाल

नई दिल्ली: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 530.95 अंक यानी 1.09 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48347.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133 अंक (0.93 फीसदी) की गिरावट के साथ 14238.90 के स्तर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच हरे निशान पर खुलने के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। मालूम हो कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।

शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया। आम बजट से पहले मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच इस सप्ताह में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि, 'आने वाले दिनों में केंद्रीय बजट तथा मासिक सौदों की समाप्ति से पहले बाजार में उथल-पुथल रह सकती है। कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार के उतार-चढ़ाव को बढ़ाएंगे। इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति की भी घोषणा होने वाली है।'

share marcket-2

50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार किया था

बीएसई सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह पहली बार 50,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार किया। विश्लेषकों ने कहा कि अब सभी की निगाहें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर है। बजट से सेंसेक्स की आगे की यात्रा को दिशा मिलेगी। बीते साल कोरोना वायरस महामारी के बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24 मार्च को अपने एक साल के निचले स्तर 25,638.9 अंक पर आ गया। हालांकि, आगे साल के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर तक चला गया।

ये भी देखें: पेट्रोल 100 रुपये पार: आम आदमी की हालत हुई खराब, जानें अपने शहर के रेट

टीसीएस ने रिलायंस को पछाड़ा

आज कारोबार के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़ते हुए बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई थी। दोपहर के कारोबार के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,45,341.44 करोड़ रुपये था, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण घटकर 12,42,593.78 करोड़ रुपये रह गया।

रिलायंस ने दोबारा सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज छीन लिया

हालांकि, अंत में रिलायंस ने दोबारा सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज छीन लिया। कारोबार जब बंद हुआ, तब टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12.20 लाख करोड़ था, जबकि रिलायंस का 12.76 लाख करोड़ रुपये। दरअसल, आरआईएल के तिमाही नतीजे निवेशकों को खुश नहीं कर सके, जिसके चलते उसके शेयर में 5.58 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,935.15 के स्तर पर बंद हुआ।

share marcket-4

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, सिप्ला, एक्सिस बैंक, ग्रासिम और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रिलायंस, इचर मोटर्स, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

ये भी देखें: भारत में FDI पर नहीं पड़ा कोरोना काल का असर, 2020 में 13 फीसदी बढ़ा

सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।

बाजार में जारी रही उठा-पटक

शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।

share marcket-3

शुरुआत हरे निशान पर हुई थी

आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 262.71 अंक (0.54 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,141.25 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 98.10 अंक यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 14,470 के स्तर पर खुला था।

ये भी देखें: कोरोना में भी अरबपति: संकट में भी इन 10 की बढ़ी दौलत, गरीब हुआ और गरीब

उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ

शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 746.22 अंक यानी 1.50 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48878.54 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 218.45 अंक (1.50 फीसदी) की गिरावट के साथ 14371.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story