×

सेंसेक्स पर एक नजर: घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी, रुपये ने दिखाई 23 पैसे की बढ़त 

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के कारण भारतीय रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त के साथ 76.11 के स्तर पर जा पहुंचा।

SK Gautam
Published on: 9 April 2020 1:20 PM IST
सेंसेक्स पर एक नजर: घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी, रुपये ने दिखाई 23 पैसे की बढ़त 
X

मुंबई: कोरोना के कारण फैली महामारी और इसके वजह से लागू किये गए लॉक डाउन के दौरान भी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सुबह 9.16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 581.10 अंक यानी 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ 30475.06 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.85 अंक यानी 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 8920.60 के स्तर पर खुला।

ऐसा रहा दिनभर का अपडेट्स

11.53 AM - सेंसेक्स में 1013.11 अंक की तेजी आई और यह 30907.07 के स्तक पर पहुंच गया। इनएसई का निफ्टी 305.80 अंकों की बढ़त के बाद 9054.55 के स्तर पर है।

10.58 AM - बीएसई का सेंसेक्स 614.15 अंक ( 2.05 फीसदी ) की तेजी के साथ 30508.11 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 173.40 अंक ( 1.98 फीसदी ) की बढ़त के बाद 8922.15 के स्तर पर है।

9.45 AM - सेंसेक्स 927.54 अंकों की तेजी के साथ 30821.50 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 250.70 अंकों की बढ़त के बाद 8999.50 के स्तर पर है।

सप्ताह ट्रेडिंग का यह आखिरी दिन

अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 3.44 फीसदी की बढ़त के साथ 779.71 अंक ऊपर 23,433.60 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 2.58 फीसदी बढ़त के साथ 203.64 अंक ऊपर 8,090.90 पर बंद हुआ। एसएंडपी 3.41 फीसदी बढ़त के साथ 90.57 पॉइंट ऊपर 2,749.98 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 0.24 फीसदी बढ़त के साथ 6.63 पॉइंट चढ़कर 2,822.00 पर बंद हुआ। वही जापान, इटली, जर्मनी के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

ये भी देखें: जानने का अर्थ है विश्वास नहीं, अनुभव से आती है जो श्रद्धा वही

बता दें कि आज इस सप्ताह ट्रेडिंग का यह आखिरी दिन है। 10 अप्रैल यानी शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। वहीं, शनिवरा और रविवार को बाजार बंद रहता है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये 23 पैसे बढ़त दर्ज की

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के कारण भारतीय रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त के साथ 76.11 के स्तर पर जा पहुंचा। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से स्थानीय मु्द्रा को मजबूती मिली, जबकि कोरोना वायरस महामारी को लेकर आशंकाएं अभी भी बनी हुई हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.11 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 23 पैसे की मजबूती दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.34 पर बंद हुआ था।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेयर तेजी पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में सिप्ला, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एम एंड एम, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और इंफ्राटेल शामिल हैं।

ये भी देखें: मोदी-ट्रंप: जानिये क्यों PM मोदी ने कहा, दोस्तों को करीब लाता है मुश्किल वक्त

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 677.23 अंक यानी 2.27 फीसदी की बढ़त के बाद 30571.19 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 224.30 अंक यानी 2.56 फीसदी की तेजी के बाद 8973.05 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 397.05 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 29670.16 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76.55 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8715.65 के स्तर पर खुला था।

ये भी देखें: लॉकडाउन में शादी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत 50 को किया गिरफ्तार

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 173.25 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 29893.96 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 8748.75 के स्तर पर बंद हुआ था।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story