×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शेयर बाजार में आई तेजी, 1028 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स

कोरोना के हाहाकार के बीच आज थोड़ी अच्छी खबर सामने आई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।

Aradhya Tripathi
Published on: 31 March 2020 4:57 PM IST
शेयर बाजार में आई तेजी, 1028 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स
X

नई दिल्ली: कोरोना के हाहाकार के बीच आज थोड़ी अच्छी खबर सामने आई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1028.17 अंक यानी 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ 29468.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ 8597.75 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा पूरे दिन का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बीपीसीएल, ब्रिटानिया, गेल, ओएनजीसी, यूपीएल, हिंडाल्को, रिलायंस, आईटीसी, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, सिप्ला, जि लिमिटेड, बजाज फिन्सर्व, मारुति, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से मां-बाप ने बच्चों को घर में किया कैद, आग में जलकर मासूमों की मौत

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, ऑटो, रियल्टी, आईटी, मेटल, पीएसयू बंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

दुनियाभर के बाजारों में दिखी तेजी

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी बढ़त देखी गई है। अमेरिका का डाउ जोंस 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 690.70 अंक ऊपर 22,327.50 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 3.62 फीसदी बढ़त के साथ 271.77 अंक ऊपर 7,774.15 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें- प्रशासन का सराहनीय कार्य: लॉकडाउन के चलते बड़ी फिल्ड में लगाया गया सब्जी बाजार

एसएंडपी 3.35 फीसदी बढ़त के साथ 85.18 अंक चढ़कर 2,626.65 पर बंद हुआ। फ्रांस के सीएसी बढ़त के साथ 4,378.51 अंको पर बंद हुआ।

कोरोना के प्रकोप के बावजूद देश की इकोनॉमी मजबूत

फिच और मूडीज सहित अन्य रेटिंग एजेंसियों ने भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को हाल में कम किया है। लेकिन इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट का कहना है कि कोरोना वायरस के फैलने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था जी-20 के दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर रहेगी।

ये भी पढ़ें- Jio ने लॉकडाउन में दी अपने ग्राहकों को राहत, वैलिडिटी प्लान्स में किया बदलाव

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित किया। अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण कम रफ्तार से फैला है। इसका बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है।

सोमवार को गिरावट पर हुआ था बंद

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 625.33 अंक यानी 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 29065.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 199.95 अंक यानी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 8480.95 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.21 बजे सेंसेक्स 1047.65 अंक की छलांग मारकर 29487.97 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 311.80 अंक बढ़कर 8592.90 के स्तर पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें- कांप उठे आतंकी: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, बनाए थे ठिकाने

सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 1375.27 अंक यानी 4.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28440.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 370.90 अंक यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8289.35 के स्तर पर बंद हुआ था।



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story