×

शेयर मार्केट में पहली बारः सेंसेक्स 50 हजार के ऊपर, बाइडन की जीत का दिखा असर

देश की आर्थिक स्थिति अब सुधरने लगी है। बिजली खपत, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सहित अन्य आंकड़ों का असर भी देखा गया है। भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई कर रहा है।

SK Gautam
Published on: 21 Jan 2021 5:47 AM GMT
शेयर मार्केट में पहली बारः सेंसेक्स 50 हजार के ऊपर, बाइडन की जीत का दिखा असर
X
शेयर मार्केट में पहली बारः सेंसेक्स 50 हजार के ऊपर, बाइडन की जीत का दिखा असर

नई दिल्ली: अमेरिका में सरकार बदलने और नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण का असर सेंसेक्स पर सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.17 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल के ये हैं कारण

1-अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत का सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया है। अमेरिका में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ।

2- गुरुवार को कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.92 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। चीन का शंघाई इंडेक्स भी एक फीसदी और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.90 फीसदी ऊपर हैं। इसी तरह अमेरिकी बाजारों में भी नैस्डैक इंडेक्स 1.97 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स 1.39 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। यूरोपियन बाजार में भी बढ़त दर्ज की गई थी।

3-एक कारण यह भी है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश लगातार जारी है। एनएसडीएल के अनुसार, जनवरी में अब तक एफआईआई ने 20,236 करोड़ रुपयो का निवेश किया है।

4-देश की आर्थिक स्थिति अब सुधरने लगी है। बिजली खपत, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सहित अन्य आंकड़ों का असर भी देखा गया है।भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई कर रहा है। देश में टीकाकरण को लेकर लगातार सकारात्म खबरों से बाजार में उछाल जारी है।

5- भारत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई कर रहा है। देश में टीकाकरण को लेकर लगातार सकारात्म खबरों से बाजार में उछाल जारी है।

US President Joe Biden

निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया। आज 1034 शेयरों में तेजी आई और 267 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

यहां देखें कब-कब बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड?

1-मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था।

2-इसके बाद पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ।

3-10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा।

4-18 नवंबर को 44180 के स्तर पर पहुंचा।

5-चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया और 45079 पर बंद हुआ।

6-11 दिसंबर को सेंसेक्स 46 हजार के ऊपर 46099 के स्तर पर बंद हुआ और 14 दिसंबर को यह 46,253.46 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान निफ्टी 13558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

7-28 दिसंबर को सेंसेक्स उछलकर 47353 पर बंद हुआ था।

8-चार जनवरी को सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया और यह पहली बार 48000 के ऊपर 48176.80 पर बंद हुआ।

9-11 जनवरी को बीएसई का सेंसेक्स 49269.32 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

10-11 जनवरी के बाद आज यानी 21 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। सेंसेक्स 223.17 अंकों की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीं की शुरुआत 14,707.70 के स्तर पर हुई। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

ये भी देखें: Petrol-Diesel Price : जानें पेट्रोल-डीजल का नया दाम, ऐसे चेक करें आज का भाव

ये रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, टीसीएस और एचडीएफसी के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, इंफोसिस, एनटीपीसी और टाइटन शामिल हैं।

vaiccination in india

प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 211.40 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 50,003.52 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 146 अंक (1.00 फीसदी) ऊपर 14,790.70 के स्तर पर था।

मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस ने ने दस्तक दी

शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।

ये भी देखें: सबसे सस्ता प्लेन टिकटः 877 रुपये में भरे उड़ान, इन एयरलाइंस का शानदार ऑफर

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला सेंसेक्स,

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 39.97 अंक (0.08 फीसदी) की बढ़त के साथ 49,438.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14,533.20 के स्तर पर खुला था।

हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 49792.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 123.55 अंक (0.85 फीसदी) की बढ़त के साथ 14644.70 के स्तर पर बंद हुआ था। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story