×

Share Market Update Today: RBI के फैसले से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा; निफ्टी 17600 पर बंद

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

Viren Singh
Published on: 6 April 2023 9:07 AM IST (Updated on: 6 April 2023 9:35 PM IST)
Share Market Update Today: RBI के फैसले से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा; निफ्टी 17600 पर बंद
X

Share Market Update Today: आरबीआई के मौद्रिक नीति के फैसले का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखाई दिया। इससे पहले शेयर बाजार आरबीआई के नीतिगत दरों के फैसले की भय से दबाव पर खुला था लेकिन जैसे आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति बैठक के फैसला पढ़ना शुरू किया, वैसे ही बाजार में धीरे धीर तेजी आ गई और शाम को हरे निशान पर क्लोजिंग की। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी पर रहे। बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन 59 हजार पार बंद हुआ।

गुरुवार शाम बीएसई सेंसेक्स में 143.66 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी रही और यह 59,832.97 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 42.10 अंक या 0.24 फीसदी की तेजी रही और यह 17,599.15 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर बढ़त पर, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही।

सुबह थी बाजार में गिरावट

इससे पहले आज सुबह 9.15 बजे बीएसई का सेंसेक्स 62.30 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 59,627.01 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 23.30 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,533.58 के स्तर पर जाकर खुला। वहीं, प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स 100 अंक नीचे था। निफ्टी 17,525 अंक लुढ़कर कारोबार कर रहा था।

जानें किन इंडेक्सों में रही तेजी

आज के कारोबार में शेयरों में हर तरफ खरीदारी का माहौल रहा, जिसकी वजह से निफ्टी के कई मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी ऑटो इंडेक्स में रही और शाम को 0.90 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक 0.10 फीसदी, फॉर्मा 0.76 फीसदी और फाइनेंशियल 0.49 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में गिरावट रही। इसमें आईटी 0.73 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.54 फीसदी टूटे। वहीं, मेटल, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही और यह तीनों आधे फीसदी से अधिक बढ़त पर बंद हुए। बात अगर हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी तेजी रही।

टॉप गेनर्स वाली कंपनियां

जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, उसमें Adani Ent., Bajaj Finance, Tata Motors, Bajaj Finserv, Sun Pharma, IndusInd Bank और M&M शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों में गिरावट रही, उसमें HCL Tech, ONGC, ICICI Bank, Axis Bank, Tech Mahindra, Titan Company और UPL कंपनियां शामिल हैं।

बुधवार को बाजार में थी तेजी

उम्मीद से कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बाद एशियाई और अन्य वैश्विक साथियों के कमजोर संकेतों को मात देते हुए घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। बुधवार को सेंसेक्स 583 अंक की तेजी पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 17,500 के ऊपर जाकर बंद हुआ था।

नहीं बदला रेपो रेट

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2024 की पहली मॉनिटरी पॉलिसी बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को घोषणा कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसको पहले की तरह 6.5% पर अपरिवर्तित रखा है। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने लगातार छह बार रेपो रेट में इजाफा किया था, जिसके बाद यह बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया था।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story