TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Update Today: बाजार में लौटी तेजी, सेसेंक्स 148 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 पार पहुंचा

Share Market Update Today: आज के कारोबार में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले थे और शाम के वक्त ये दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 16 शेयर तेजी पर रहे।

Viren Singh
Published on: 25 May 2023 9:05 AM IST (Updated on: 25 May 2023 9:30 PM IST)
Share Market Update Today: बाजार में लौटी तेजी, सेसेंक्स 148 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 पार पहुंचा
X
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: आखिकार घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दो दिन की गिरावट से उभरा गया। निफ्टी के रियल्टी इंडेस में हुई जोरदार खरीदारी से सुबह की गिरावट के शेयर बाजार उभर कर तेजी पर जाकर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार उछाल पर रहा। इसके दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। सेंसेक्स 0.24 फीसदी मजबूत होते हुए 62 हजार के करीब जाकर बंद हुआ।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 148.99 अंक या फिर 0.24 फीसदी की तेजी रही और यह 61,922.77 के स्तर जाकर कर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 47.030 अंक या फिर 0.26 फीसदी की तेजी रही और यह 18,332.70 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली।

सुबह सेंसेक्स 67 अंक टूटा

इससे पहले सुबह बाजार गिरावट पर खुला था। बीएसई का सेंसेक्स 67.65 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 61,706.13 के स्तर पर जाकर खुला था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 16.50 अंक या 0.09 फीसदी लुढ़कर 18,268.90 के स्तर पर जाकर खुला था। प्री ओपन सेशन में भी गिरावट रही थी।

रियल्टी सबसे अधिक मजबूत

आज के कारोबार में रेली का माहौल रहा। निफ्टी के कई प्रमुख इंडेक्स बढ़त पर जाकर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी इंडेक्स में रही और यह 0.61 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। उसके बाद आईटी 0.13 फीसदी, बैंक 0.01 फीसदी, ऑटो 0.29 फीसदी व फार्मा 0.12 फीसदी की तेजी रही। हालांकि फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही और 0.02 फीसदी तक टूटे। वहीं, मेटल इंडेक्स 0.30 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.12 फीसदी की तेजी रही,जबकि मीडिया इंडेक्स 0.06 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। हालांकि हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही।

इन कंपनियों में रही तेजी

टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Auto, Bharti Airtel, Adani Ent., ITC, Divis Labs, Tata Consumer और Eicher Motors हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Wipro, Tata Motors, UPL, HDFC, Sun Pharma, HUL और IndusInd Bank शामिल हैं।

बुधवार को ऐसा था कारोबार हाल

बीते कारोबार सत्र में बाजार लुढ़कर बंद हुआ था। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 208 अंक या 0.34% गिरकर 61,773 पर बंद हुआ था। इसी तरह, निफ्टी इंडेक्स गिरावट के साथ 18,285 अंक पर बंद हुआ था।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story