TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Stock Market Update Today: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 413 अंक टूटकर आया 62 हजार के नीचे

Stock Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी लाल निशान पर आकर बंद हुए। इससे पहले सुबह के सत्र में इनमें तेजी थी।

Viren Singh
Published on: 16 May 2023 9:04 AM IST (Updated on: 16 May 2023 9:24 PM IST)
Stock Market Update Today: शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 413 अंक टूटकर आया 62 हजार के नीचे
X
Share Market Update Today (सोोशल मीडिया

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरूआत देने के बाद के पूरे दिन दबाव में कारोबार करते हुए लगातार दो दिन की तेजी पर ब्रेक लगा दिया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लुढ़कर बंद हुआ। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 0.66 फीसदी टूटे हुए 62 हजार नीचे आ गया।


मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स में 413.24 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट रही और यह 61,932.47 के स्तर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 112.35 अंक या 0.61 फीसदी की गिरावट रही और यह 18,286.50 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर गिरावट पर, जबकि 13 शेयर बढ़त पर रहे।

सुबह थी बाजार में तेजी

इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार तेजी पर खुला था। BSE के सेंसेक्स में 56.46 अंक या फिर 0.09 फीसदी की बढ़त रही और यह 62,402.17 के स्तर पर जाकर खुला था। इसी तरह, 50 शेयरों वाले NSE के निफ्टी में 7.85 अंक या फिर 0.04 फीसदी की तेजी रही और यह 18,406.70 के स्तर पर जाकर खुला था। वहीं, प्री ओपन में सेंसेक्स 150 अंक तेजी पर,जबकि निफ्टी 18,425 अंकों की तेजी पर था।

जानिए कौन इंडेक्स टूटे

आज के कारोबार में शेयरों में केवल बिकवाली हावी रही। इस वजह निफ्टी के अधिकतर प्रमुख इंडेक्स लाल निशान रहे। इसमें सबसे अधिक गिरावट ऑटो इंडेक्स में देखने को मिली और यह शाम के वक्त 0.93 फीसदी टूटकर बंद हुए। इसके अलावा बैंक 0.38 फीसदी,फार्मा 0.26 फीसदी, एफएमसीजी 0.20 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.74 फीसदी टूटे। हालांकि इन सबसे के बीच आईटी इंडेक्स में तेजी रही और यह 0.18 फीसदी मजबूत हुए। वही मेटल 0.32 फीसदी, मीडिया 1.38 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट पर रहे। बात अगर हैवीवेट शेयरों के कारोबार की करें तो इसमें भी बिकवाली दिखाई दी।

इन कंपनियों में रही बढ़त

मंगलवार को जो कंपनियों बढ़त पर रहीं, उसमें BPCL, ONGC, Coal India Ltd, Bajaj Finance, NTPC, SBI और HUL हैं। वहीं. जो कंपनियां गिरावट पर रहीं, उसमें HDFC, Tata Motors, M&M, HDFC Bank, Apollo Hospital, Maruti Suzuki और RILशामिल हैं।

सोमवार को शेयर बाजार का हाल

30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 318 अंक या 0.51% बढ़कर 62,346 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 84 अंक या 0.46% बढ़कर 18,399 पर बंद हुआ।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story