TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Good News: शेयर बाजार से आई ऐसी खबर, खुशी से झूम उठेंगे निवेशक

बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्केट से अच्छी खबर आई है। आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिली है।  अगर हम आज दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टीसीएस के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले।

Aditya Mishra
Published on: 3 Jun 2020 10:54 AM IST
Good News: शेयर बाजार से आई ऐसी खबर, खुशी से झूम उठेंगे निवेशक
X

नई दिल्ली: बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्केट से अच्छी खबर आई है। आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर हम आज दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टीसीएस के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले।

सबसे तेजी के साथ जिन शेयरों में वृद्धि देखने को मिली है उनमें बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बंक, बजाज फिन्सर्व, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और गेल हैं।

आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 531.35 अंक ऊपर 34356.88 के स्तर पर खुला। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। यह 1.63 फीसदी की तेजी के साथ 162.75 अंक ऊपर 10141.85 के स्तर पर खुला।

बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 33,400 अंक के पार

वैश्विक बाजार में भी बढ़त

उधर चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 10.00 अंक ऊपर 2,931.39 पर बंद हुआ था। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजारों में भी बढ़त रही।

नैस्डैक 0.59 फीसदी बढ़त के साथ 56.33 अंक ऊपर 9,608.38 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 0.82 फीसदी बढ़त के साथ 25.09 अंक ऊपर 3,080.82 पर बंद हुआ था।

अमेरिका का डाउ जोंस 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 267.63 अंक ऊपर 25,742.70 पर बंद हुआ था। यदि हम सेक्टोरियल इंडेक्स पर गौर फरमाए, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें ऑटो, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वहीं अगर हम प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 359.88 अंक यानी 1.06 फीसदी की बढ़त के बाद 34185.44 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 129.20 अंक यानी 1.29 फीसदी ऊपर 10108.30 के स्तर पर था।

शेयर धारकों की बल्ले-बल्ले, 33000 के करीब सेंसेक्स, निफ्टी 9700 के पार

मंगलवार को भी मिले थे अच्छे नतीजे

मंगलवार को भी शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 125.21 अंक ऊपर 33428.73 के स्तर पर खुला था। साथ ही निफ्टी में भी बढ़त देखी गई। यह 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 54.70 अंक ऊपर 9880.85 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 522.01 अंक ऊपर 33825.53 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.56 फीसदी बढ़कर 152.95 अंक ऊपर 9979.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

आर्थिक पैकेज से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story