×

किसानों का हल्ला बोल: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, रिलायंस को बहुत बड़ा नुकसान

नेगेटिव अंतरराष्ट्रीय संकेतों के कारण शेयर बाजार की शुरुआत ही लाल निशान में हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का सेंसेक्स 28 अंक टूटकर 46,932 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सेंज का निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 13,741 पर खुला।

Newstrack
Published on: 21 Dec 2020 5:17 PM IST
किसानों का हल्ला बोल: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, रिलायंस को बहुत बड़ा नुकसान
X
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हाहाकार मचा रहा है। सेंसेक्स 2037 अंक तक टूटकर 44,923.08 के निचले स्तर तक पहुंच गया।

मुंबई: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हाहाकार मचा रहा है। सेंसेक्स 2037 अंक तक टूटकर 44,923.08 के निचले स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद अंत में सेसेक्स 1406 अंक गिरकर 45,553.96 पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी 432.15 अंक गिरकर 13,328.40 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में 4 मई के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

4 मई को सेंसेक्स में 2002 अंक की गिरावट हुई थी। सोमवार को इस बड़ी गिवारट के बाद निवेशकों 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सोमवार को बीएसई का टोटल मार्केट 178.46 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को यह 185.36 लाख करोड़ रुपए था।

नेगेटिव अंतरराष्ट्रीय संकेतों के कारण शेयर बाजार की शुरुआत ही लाल निशान में हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का सेंसेक्स 28 अंक टूटकर 46,932 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सेंज का निफ्टी 19 अंक की गिरावट के साथ 13,741 पर खुला।

ये भी पढ़ें...दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी, जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Sensex

शुरुआती कारोबार के समय ही सेंसेक्स 267 अंक गिकर 46,693.95 तक पहुंच गया, तो वहीं निफ्टी भी 86 अंक गिरकर 13,674 तक पहुंच गया, लेकिन बाद में शेयर बाजार उतार-चढ़ाव रहा। आखिर में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई है और सेंसेक्स 1406 अंक गिरकर 45,553.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 432.15 अंक की गिरावट के साथ 13,328.40 पर बंद हुआ। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें...घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी: SBI दे रहा है बड़ा मौका, ऐसे उठाएं फायदा

रिलायंस समेत इन कंपनियों को बड़ा नुकसान

बड़ी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट हुई। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.88 प्रतिशत टूटक 1934.90 पर बंद हुआ। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक 3-3%, आईसीआईसीआई बैंक 4.60 प्रतिशत, एसबीआई 6.47 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 5 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 7.85 प्रतिशत और आईटीसी 6 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। शेयर बाजार में यह गिरावट वैश्विक स्तर पर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...इमरजेंसी में पैसे की जरुरत पड़ने पर न हो परेशान, ये तीन उपाय आएंगे आपके काम

यह रही गिरावट की वजह

शेयर बाजार में मचे कोहराम का कारण कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का सामने आना है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद शेयर बाजार में पैसे लगाने वाले डर गए हैं। निवेशकों ने अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story