×

लो बिगड़ गया बजट! बढ़ गए इन सामानों के दाम, आम आदमी को लगा तगड़ा झटका

उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, 7 दिसंबर 2020 को खुदरा बाजार में चीनी के दामों में इजाफा देखा गया है। बता दें कि 30 नवंबर को चीनी का दाम 39.68 रुपये प्रति किलो था, 7 दिसंबर 2020 को बढ़कर 43.38 रुपये हो गया है। वहीं, चीनी के साथ-साथ चाय पत्ती के भाव में भी वृद्धि हुई है। बता दें कि चाय पत्ती का दाम 238.42 रुपये से बढ़कर 266 रुपए हो गया हैं।

Newstrack
Published on: 7 Dec 2020 8:25 AM GMT
लो बिगड़ गया बजट! बढ़ गए इन सामानों के दाम, आम आदमी को लगा तगड़ा झटका
X
लो बिगड़ गया बजट! बढ़ गए इन सामानों के दाम, आम आदमी को लगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली: सब्जी, दाल के बढ़ते भाव के बाद अब चीनी, दूध और चाय पत्ती के बढ़ते दामों ने आम आदमी के रसोई के बजट को और भी बिगाड़ दिया है। बता दें कि उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर कुछ आंकड़ें जारी किए गए है, जिसमें बताया गया है कि 30 नवंबर 2020 को देश के खुदरा बाजार में चीनी का औसत मूल्य 39.68 रुपये प्रति किलो था, जो 7 दिसंबर 2020 को बढ़कर 43.38 रुपये हो गया है। इसके अलावा खुली चाय पत्ती और दूध के दामों में भी इजाफा हुआ है।

चीनी, चाय पत्ती और दूध के दामों में हुआ इजाफा

उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, 7 दिसंबर 2020 को खुदरा बाजार में चीनी के दामों में इजाफा देखा गया है। बता दें कि 30 नवंबर को चीनी का दाम 39.68 रुपये प्रति किलो था, 7 दिसंबर 2020 को बढ़कर 43.38 रुपये हो गया है। वहीं, चीनी के साथ-साथ चाय पत्ती के भाव में भी वृद्धि हुई है। बता दें कि चाय पत्ती का दाम 238.42 रुपये से बढ़कर 266 रुपए हो गया हैं। इसके अलावा दूध के रेट भी बदलाव हुआ है। दूध का दाम 46.74 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें... सोना हुआ महंगा: इतना बढ़ गया दाम, जानिए क्या भाव है चांदी

खाद्य तेलों के गिरे भाव

सब्जी, चीनी, दूध के अलावा खाद्य तेलों के दामों में गिरावट हुई है। पाम तेल का भाव 102 रुपये से घटकर 92 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, सूरजमुखी तेल का दाम 124 रुपये से फिसलकर 123 रुपये, मूंगफली तेल 156 से 145 और सरसों का तेल 135 से घटकर 132 रुपये प्रति लीटर पर तक पहुंच गया है। वहीं, सोयाबीन ऑयल के दामों में 6 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

Edible oil

सब्जियों के भी बढ़ें दाम

चीनी, चाय पत्ती और दूध के बढ़ते दामों के अलावा अगर सब्जियों की बात करें, तो 30 नवंबर के बाद टमाटर के दाम में भी वृद्धि हुई है। बता दें कि 7 दिसंबर तक टमाटर के भाव में 37.87 फीसदी महंगा हुआ है। जो पिछले माह के 30 तारीख को 36.18 रुपए प्रति किलो पर बिका था।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: दो साल में हुआ सबसे महंगा, अब इतना बढ़ गया दाम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story