TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gold-Silver रेट: बढ़ने लगा सोना-चांदी भाव, जानें क्या रहा आज

अब व्यवसायियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कथन पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 6 Oct 2020 5:50 PM IST
Gold-Silver रेट: बढ़ने लगा सोना-चांदी भाव, जानें क्या रहा आज
X
अब व्यवसायियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कथन पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

नई दिल्ली जैसे जैसे त्योहारों का सीजन नजदीक आने लगा है। सोने के भाव बढ़ने लगे है।बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 454 रुपये बढ़ गए है । अब अमेरिकी डॉलर के अनुसार भारतीय रुपये में कमजोरी आई है इसके चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमत बढ़ने लगी है।

15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा

दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 454 रुपये बढ़ गए है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपये बढ़ गए हैं। अब व्यवसायियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कथन पर है। बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्यौरा जारी होगा।

यह पढ़ें....यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य,36 मंत्री और 150 विधायकों के घरों की बत्तियां गुल

gold फाइल फोटो

चांदी की कीमतों में भी सोने की तरह ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपये बढ़कर 63,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए है। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को चांदी 62,376 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। आज सोने के दाम स्थिर रहा। दुनिया की दूसरी प्रतिद्वंदी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट आई। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1% बढ़कर 24.37 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.1% बढ़कर 897.99 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.2% की गिरावट के साथ 2,356.85 डॉलर पर बंद हुआ।

यह पढ़ें....बिहार चुनाव 2020: इंतज़ार हुआ खत्म, JDU+ 122 और BJP 121 पर लड़ेगी

कैसा रहा पिछला सत्र

पिछले सत्र यानी सोमवार को व्यवसाय के अंत में सोना 51,425 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1900 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 454 रुपये बढ़कर 51,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंच गया हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story