TRENDING TAGS :
AGR मामला: Vodafone-Idea ने किया 1000 करोड़ का भुगतान, अभी इतना है बकाया
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि सरकार को बकाये एजीआर का एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस तरह कंपनी का अब तक का कुल भुगतान 7,854 करोड़ रुपये हो गया है।
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने शनिवार को कहा कि सरकार को बकाये एजीआर का एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस तरह कंपनी का अब तक का कुल भुगतान 7,854 करोड़ रुपये हो गया है।
यह पढ़ें...वाह भई वाह: सलाम है देश की इन महिलाओं को, सरकार ने किया सम्मानित
वोडाफोन आइडिया कंपनी ने पहली तीन किश्तों में 6,854 करोड़ रुपये जमा किये थे। इसके बाद कंपनी ने कल यानि 17 जुलाई 2020 को एजीआर बकाया राशि को लेकर दूरसंचार विभाग को अतिरिक्त एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया।
यह पढ़ें...ध्यान दें खाताधारक: ATM से मुफ्त में निपटा सकेंगे ये काम, नहीं जाना पड़ेगा बैंक
पिछली सुनवाई में एजीआर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम कंपनियों को उचित भुगतान योजना के साथ आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि कंपनियों को अभी कुछ बकाये का भुगतान भी करना चाहिये, ताकि पता चले कि वह पूरा भुगतान करने की नीयत रखते हैं। वोडाफोन आइडिया के ऊपर कुल 58 हजार करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है।
यह पढ़ें...ध्यान दें खाताधारक: ATM से मुफ्त में निपटा सकेंगे ये काम, नहीं जाना पड़ेगा बैंक
पोस्टपेड प्लान पर रोक लगाने का आदेश
बता दें कि इससे पहले ट्राई ने देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन को प्रीमियम पोस्टपेड प्लान पर रोक लगाने का आदेश दिया था। ट्राई ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि दोनों कंपनियां एयरटेल प्लेटिनम और रेडएक्स पोस्डपेड प्लान के जरिए कुछ चुनिंदा यूजर्स को अन्य यूजर्स के मुकाबले हाई-स्पीड डाटा के साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।
ट्राई ने दोनों टेलीकॉम कंपनियों से इन पोस्टपेड प्लान को बंद करने का आदेश दिया। साथ ही पत्र लिखकर यह भी पूछा है कि यदि कोई ग्राहक ज्यादा पैसे देता है, इसके अलावा दोनों कंपनियों से पत्र में भी यह भी पूछा गया कि आम उपभोक्ताओं के हितों के लिए किस तरह से काम किया जा रहा है।