×

बदला ट्रेनों का समय: किया गया ये बड़ा बदलाव, यहां जानें नया टाइम टेबल

वेस्टर्न रेलवे जोन ने एक दिसंबर से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है। अब एक दिसंबर से मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी बोरीवली में भी रुकेगी। 

Shreya
Published on: 28 Nov 2020 11:32 AM IST
बदला ट्रेनों का समय: किया गया ये बड़ा बदलाव, यहां जानें नया टाइम टेबल
X
बदला ट्रेनों का समय: किया गया ये बड़ा बदलाव, यहां जानें नया टाइम टेबल

नई दिल्ली: अगर आप मुंबई से चलने वाली राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर करते हैं तो ये आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) जोन की तरफ से अगले महीने यानी एक दिसंबर से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव करने का ऐलान किया गया है। अब एक दिसंबर से कई ट्रेनों का समय बदलने वाला है तो आप भी जान लें कि किन-किन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

बता दें कि अब एक दिसंबर से मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी बोरीवली में भी रुकेगी। वहीं अब अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर नहीं रोकी जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

यह भी पढ़ें: जेब होगी ढीली: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, अब खर्च करने होंगे इतने रुपए

1- 02951/02952 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस

एक दिसंबर से ट्रेन नंबर 02951 शाम पांच बजे से चलेगी, पहले इसकी टाइमिंग साढ़े पांच हुआ करती थी। अब यह बोरीवली स्टेशन पर भी रुक कर आगे जाएगी। मुंबई सेंट्रल से चलने के बाद यह बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम और कोटा होते हुए सुबह 08:32 बजे दिल्ली में पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली से 16:55 बजे चलेगी। ट्रेन कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत और बोरीवली रुकते हुए मुंबई सेंट्रल में सुबह 08:35 बजे पहुंचेगी।

indian railways (फोटो- सोशल मीडिया)

2- ट्रेन नंबर 02953/02954

ट्रेन नंबर 02953 मुंबई सेंट्रल - हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस अब एक दिसंबर से शाम 05:10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अब अंधेरी नहीं रुकेगी। अब यह बोरीवली, वापी, वालसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा होकर 09:43 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02954 हजरत निजामुद्दीन से 05:15 बजे चलेगी और मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वालसाड़, वापी और बोरीवली रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: मंदी से हिल उठा भारत: सरकार ने भी किया स्वीकार, ये हैं जीडीपी ग्रोथ के नए आंकड़े

3- ट्रेन नंबर 02244/02243

ट्रेन नंबर 02244 (बांद्रा टर्मिनस - कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल) अब एक दिसंबर से बांद्रा टर्मिनस से सुबह पांच बजकर दस मिनट पर चलेगी और बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा जंक्शन, रतलाम, नागदा होते हुए अगले दिन सुबह 7:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह 02243 कानपुर सेंट्रल से शाम 6:25 पर छुटेगी और फिर अगले दिन शाम को आठ बचकर 55 मिनट पर ब्रांदा पहुंचेगी।

4- 02009/02010 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस

एक दिसंबर से ट्रेन नंबर 02009 मुंबई सेंट्रल से 06:40 बजे से चलेगी और फिर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद और नादियाड रुकते हुए दोपहर एक बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन नंबर 02010 अहमदाबाद से दो बजकर 40 मिनट पर चलेगी और फिर रात 9:20 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

RAILWAY (फोटो- सोशल मीडिया)

5- ट्रेन नंबर 01104/01103 बांद्रा टर्मिन - झांसी सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 01104 एक दिसंबर से ब्रांद्रा टर्मिनस से 05:10 बजे रवाना होगी और बोरीवाली, वापी, सूरत, भरूच, दाहोड़, रतलाम, नागदा, उज्जैन और मक्सी रुकते हुए सुबह 5 बजे झांसी में पहुंचेगी। वहीं 01103 झांसी से शाम 04:50 बजे चलकर गले दिन शाम चार बजे अपने गंतव्य स्थान बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

6- ट्रेन संख्या 02248/02247 साबरमती - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल

साबरमती से ट्रेन संख्या 02248 शाम 4:50 पर रवाना होकर महोसाना और पालनपुर होते हुए सुबह 9:25 पर ग्वालियर पहुंचेगी। बता दें कि पहले यह ट्रेन अहमदाबाद से चलती थी, लेकिन अब साबरमती से खुलेगी। इस तरह 02247 ग्वालियर से शाम 8:10 बजे चलेगी और फिर अगले दिन सुबह 11:50 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: सोना 8000 रुपये सस्ता: तुरंत पहुंचे अपने नजदीकी दुकान, मौका कहीं छूट ना जाये

7- ट्रेन नंबर 02548/02547

अब 29 नवंबर से साबरमती - आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन साबरमती से चलेगी, जो कि पहले अहमदाबाद से चलती थी। ट्रेन नंबर 02548 शाम 4 बजकर 50 मिनट पर साबरमती से चलकर महोसान और पालनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 07:15 आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 10 बजकर 10 मिनट पर आगरा कैंट से चलेगी और फिर अगले दिन सुबह 11:50 बजे साबरमती पहुंचेगी।

8- ट्रेन नंबर 04189/04190 दौंड - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल

दौंड से ट्रेन नंबर 04189 अब रात में 11 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और फिर वसाई, बोईसार, वापी, वालसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा और गोधरा रुकते हुए अगले दिन दोपहर एक बजकर दस मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04190 ग्वालियर से शाम पांच बजकर 15 मिनट पर अगले दिन शाम 6 बजकर बीस मिनट पर दौंड पहुंचेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story