Mahadev App Case: महादेव ऐप केस में दुबई से आई वो कॉल जो बढ़ा सकती है सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें!

Mahadev App Case: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यह मामला तब से सुर्खियों में आया, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक 'कैश कूरियर' के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 6 Nov 2023 2:15 PM GMT
That call from Dubai in Mahadev App case which can increase the problems of CM Bhupesh Baghel
X

महादेव ऐप केस में दुबई से आई वो कॉल जो बढ़ा सकती है सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें!: Photo- Social Media

Mahadev App Case: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ही महादेव एप् के मामले ने राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया है। इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। राज्य में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का वोट डाला जाना है। लेकिन चुनाव से पहले ही महादेव ऐप‘ के मामले ने राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। यह ऐप ईडी की रडार पर है और ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के हाथ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हाथ लगा है, जिससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

ईडी को मिला है 29 सेकंड का रिकॉर्डिड ऑडियो मैसेज-

इस मामले में गिरफ्तार एजेंट असीम दास के आईफोन 12 से ईडी को एक 29 सेकंड का रिकॉर्डिड ऑडियो मैसेज मिला है। ये मैसेज दुबई में बैठे शुभम सोनी ने असीम को भेजा था। कहा जा रहा है कि यही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सीएम बघेल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। इस ऑडियो मैसेज में शुभम सोनी दरअसल असीम से कह रहा है कि भाई तू एक काम कर, तू अभी के अभी इंडिया से निकल जा। मुझे पैसे के लिए भयंकर कॉल और मैसेज आ रहे हैंै। तो तू एक काम कर यहां से निकल। मैं तुझे रायपुर की ब्रांच से 8-10 करोड़ दिलवा रहा हू, तो तू वहां पर छुड़वा देना, बघेल जी के पास।

ये भी पढ़ें: Gautam Adani को नहीं फला यह कारोबार, पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत का दौर शुरू; लुढ़के कंपनी के शेयर

एक बार बात कर लेना कि काम वाम बंद न हो-

ऑडियो मैसेज में आगे कहा गया कि एक बार बात भी कर लेना कि काम-वाम न बंद हो, अपना कोई भी और बाकी तो मैं करवा नेक्स्ट टाइम में...अभी इलेक्शन टाइम चल रहा है न, तो हो नहीं पा रहा है।

सीएम भूपेश बघेल ने किया पटलवार-

वहीं इस पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि ईडी ही बीजेपी है और बीजेपी ही ईडी है।

कब सुर्खियों में आया महादेव बेटिंग ऐप?-

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला उस समय सुर्खियों में आया, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर‘ के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे। वहीं, महादेव बुक के मालिक अब हिरासत में हैं, उसे मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चैंकाने वाले राज उगले थे-

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि फॉरेंसिक जांच और कैश कूरियर द्वारा दिए गए बयान से चैंकाने वाली बात सामने आई है। आरोप है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने सीएम भूपेश बघेल को करीब 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। हालांकि अभी ये जांच का विषय है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इससे बड़ा क्या मजाक हो सकता है। किसी को पकड़ा कर अगर मैं पीएम का नाम बुलवा दूं तो क्या आप पीएम से पूछताछ करेंगे। किसी का नाम उछालना बहुत आसान है।

ये भी पढ़ें: Mahadev Betting App Case: महादेव ऐप के मालिक ने वीडियो जारी कर किया बड़ा खुलासा, सीएम बघेल ने खारिज किए सभी आरोप

ईडी ने दुबई से आए एजेंट को किया था अरेस्ट

ईडी ने एजेंट असीम दास को 5.39 करोड़ रुपये कैश बरामद करने के बाद रायपुर में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी के मुताबिक एजेंट असीम दास को ऐप प्रमोटरों ने यूएई से भेजा था। आरोप है कि उसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को चुनाव खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने का काम सौंपा गया था। जांच एजेंसी ने एक बयान में आरोप लगाया कि असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त किया गया कैश महादेव ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता ‘बघेल‘ तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story