×

100 Crore Vaccine in India: अरबपति बिल गेट्स भी हुए भारत के मुरीद, पीएम मोदी को ऐसे दी बधाई

100 Crore Vaccine in India: माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि ट्वीट कर कहा, 'भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ खुराकें दी हैं।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 22 Oct 2021 4:49 PM GMT (Updated on: 22 Oct 2021 4:50 PM GMT)
Corona Vaccination 100 Crore Doses
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

100 Crore Vaccine in India: कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई में भारत की दुनियाभर में तारीफ होती रही है। अब 100 करोड़ वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर भी विश्वभर से हिंदुस्तान की सराहना की जा रही है। इसी में माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स का भी नाम शामिल है। बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत के 100 करोड़ टीकाकरण की तारीफ करते हुए पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री की प्रशंसा की है। बता दें गुरुवार को देश में 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य कर्मियों की धन्यवाद किया था।

ट्वीट कर बिल गेट्स ने दी बधाई (Bill Gates Ka Twitter Acount)

माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि ट्वीट कर कहा, 'भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ (Corona Vaccination 100 Crore Doses India) खुराकें दी हैं, जो देश के नवाचार, बड़े पैमाने पर निर्माण करने की क्षमता और CoWIN द्वारा समर्थित लाखों स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों का प्रमाण है। बधाई हो।' बिल गेट्स ने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग किया है।


पीएम मोदी ने बिल गेट्स का किया धन्यवाद (PM Narendra Modi Tweet Bill Gates)

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिल गेट्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि 1 अरब डोज के मील के पत्थर का लक्ष्य हासिल करने में भारतीय वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और नवाचार के योगदान की सराहना जो आपने (बिल गेट्स) सराहना की है उसके लिए धन्यवाद। इस महामारी से लड़ने की दिशा में भारत वैश्विक प्रयासों में एक दृढ़ भागीदार बना हुआ है।

बिल गेट्स और पीएम मोदी (फोटो:सोशल मीडिया)

WHO चीफ ने भी दी बधाई

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के चीफ अधानोम घेब्रेयेसस (Adhanom Ghebreyesus) ने कहा, कोरोना से आबादी की रक्षा करने और वैक्सीन इक्विटी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों और भारत के लोगों को बधाई।

WHO चीफ की तारीफ का स्वागत

पीएम मोदी ने WHO के चीफ को धन्यवाद कहा था. पीएम मोदी ने कहा था, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मैं आपके समर्थन और समझौते का स्वागत करता हूं मेरे दोस्त।

corona Vaccination 100 Crore Doses news, corona Vaccination 100 Crore Doses on india ,corona Vaccination 100 Crore Doses on india news, corona vaccination 100 crore doses on india news hindi, corona vaccination 100 crore doses on india news hindi today, corona vaccination 100 crore doses on india news live,corona vaccination 100 crore doses on india news live today,corona vaccination 100 crore doses on india news live today news,corona vaccination 100 crore doses on india latest news,corona vaccination 100 crore doses on india latest news today,bill gates ne PM modi ki tariph ki,bill gates ne pm modi ki tariph ki jankari,bill gates ne pm modi ki tariph ki news,bill gates ne pm modi ki tariph ki news in hindi, bill gates ne pm modi ki tariph ki news hindi mein,narendra modi,narendra modi news,narendra modi news today,narendra modi news today live,narendra modi live news today hindi

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story