TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

युवाओं के लिए बुरी खबर, 16 जोनल रेलवे से खत्म होंगे 13450 पद

भारतीय रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बुरी खबर है। सभी 16 जोनल रेलवे से 13450 पद खत्म होंगे...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 13 July 2021 4:08 PM IST
13450 posts will end from 16 zonal railways
X

16 जोनल रेलवे से खत्म होंगे 13450 पद (social media)

Indian Railway: भारतीय रेलवे में नौकरी की नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने देश के सभी 16 जोनल रेलवे से 13,450 पद खत्म करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में उ. पश्चिम रेलवे को इस साल 600 पद खत्म करने हैं। इसको लेकर SDGM की अध्यक्षता वाली कमेटी जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर मंडल में ऐसे पदों की पहचान करेगी।

नॉदर्न रेलवे में होंगे सबसे पद सरेंडर

जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा पद नॉदर्न रेलवे में खत्म होंगे। इसमें 2,350 पद सरेंडर किए जाएंगे। जबकि सेंट्रल रेलवे में 1400 पद और साउथ रेलवे में 1300 पद खत्म किए जाएंगे।

  • नॉदर्न रेलवे-2350
  • सेंट्रल रेलवे-1400
  • ईस्टर्न रेलवे-1300
  • साउथ रेलवे- 1300
  • साउथ सेंट्रल 900
  • साउथ ईस्ट- 900
  • वेस्टर्न रेलवे- 900
  • नॉर्थ ईस्ट - 750
  • नॉर्थ फ्रंटियर- 650
  • नॉर्थ वेस्टर्न - 600
  • ईस्ट कोस्ट - 500
  • साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 500
  • ईस्ट नॉर्थ - 400
  • नॉर्थ सेंट्रल - 400
  • साउथ वेस्ट- 300
  • वेस्ट सेंट्रल - 300


\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story