×

बेकाबू कोरोना का नया रिकॉर्ड: 28 प्रमुख ट्रेनें रद्द, देश अघोषित लॉकडाउन की ओर

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली समेत 23 प्रमुख शहरों से चलने वाली 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Chitra Singh
Published on: 7 May 2021 11:37 AM IST
बेकाबू कोरोना का नया रिकॉर्ड: 28 प्रमुख ट्रेनें रद्द, देश अघोषित लॉकडाउन की ओर
X

कोरोना वायरस-ट्रेनें रद्द (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू लहर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4.14 लाख नए मरीजों की पहचान की गई है। देश में नए केसों का यह तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना ने गत 24 घंटे के दौरान 3920 मरीजों की जान भी ले ली है। यही कारण है कि कई राज्यों में ने सख्त लॉकडाउन (Lockdown) का एलान कर दिया है और अब ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ने लगा है।

कोरोना के बढ़ते कहर और यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली समेत 23 प्रमुख शहरों से चलने वाली 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में शताब्दी, जनशताब्दी, दुरंतो, राजधानी और एक वंदेभारत ट्रेन भी शामिल है। रेलवे की ओर से जारी आदेश में इन सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है। भले ही केंद्र सरकार की ओर से अभी तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान न किया गया हो मगर विभिन्न राज्यों में उठाए गए सख्त कदमों और ट्रेनों को रद्द किए जाने से अघोषित लॉकडाउन जैसी स्थितियां दिख रही हैं।

कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले

देश में विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से उठाए गए सख्त कदमों के बावजूद कोरोना केसों में कमी नहीं दिख रही है। नए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 4.14 लाख नए संक्रमितों की पहचान गई है। कोरोना से होने वाली मौतों पर भी रोक नहीं लग पा रही है। पिछले 24 घंटे में 3920 लोगों को इस महामारी ने अपना शिकार बनाया। वैसे राहत की बात यह है की 3.28 लाख मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। पिछले 7 दिनों के दौरान यह तीसरा मौका है जब चार लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है।

कई राज्यों में लॉकडाउन

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में बीती रात से 16 मई की रात तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही सभी निजी और सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना बंदी की अवधि को 10 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन का एलान पहले ही किया जा चुका है ।

लॉकडाउन (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

गोवा और राजस्थान ने उठाए सख्त कदम

गोवा की सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते केसों के चलते राज्य में फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। गोवा में पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड 41 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाया है।

सरकार ने 10 मई कि सुबह पांच बजे से 24 मई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। वहीं राज्य में 31 मई तक शादी समारोह पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। राज्य के गृह विभाग की ओर से इस बाबत गाइडलाइन भी जारी की गई है। ऐसे में भले ही केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन का एलान न किया गया हो मगर देश में अघोषित लॉकडाउन जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं।

शताब्दी और राजधानी समेत 28 प्रमुख ट्रेनें रद्द

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी काफी कम हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने 28 प्रमुख ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनमें 8 जोड़ी शताब्दी, 2 जोड़ी जनशताब्दी, दो दूरंतो, दो राजधानी और एक वंदेभारत ट्रेन भी शामिल है।

ट्रेनें (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अगले आदेश तक ये ट्रेन में नहीं चलेंगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि देश में कोरोना के केसों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इसके अलावा मध्य रेलवे ने भी 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story