×

'सबको टीका, मुफ्त टीका: '24 दिन में 30 से 40 करोड़ का आंकड़ा छुआ'

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में 10 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने में 85 दिन लगे...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 19 July 2021 8:28 PM IST
24 days due to sabko teeka muft teeka campaign
X

'सबको टीका, मुफ्त टीका (social media)

भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है कि देश में 10 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की खुराक देने में 85 दिन लगे थे, लेकिन मुफ्त अभियान शुरू होने के बाद मात्र 24 दिन में इतने ही और लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

पहला 10 करोड़ डोज लगाने में 85 दिनों का समय लगा

भारत में टीकाकरण की रफ्तार हर 10 करोड़ डोज के दरमियान तेज हो रही है। पहला 10 करोड़ डोज लगाने में 85 दिनों का समय लगा था, जबकि दूसरे और तीसरे 10 करोड़ डोज लगाने में 45 और 29 दिनों का वक्त लगा था, लेकिन चौथे दस करोड़ डोज को लगाने में सिर्फ 24 दिन लगे। इतने तेज रफ्तार के बावजूद लक्ष्य को छू पाने में भारत कामयाब होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में 40.64 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है

टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टीकों की उपलब्धता बढ़ाई गई और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की समय से पहले आपूर्ति की गई, ताकि वे बेहतर तरीके से योजना तैयार कर सकें और आपूर्ति श्रृंखला को सरल बना सकें। इसकी मदद से टीकाकरण मुहिम तेज हुई। नए चरण के तहत केंद्र सरकार देश में बन रहे 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को फ्री दे रही है।

स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत

सोमवार सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि 50,69,232 सत्रों में टीके की 40,64,81,493 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इनमें से पिछले 24 घंटे में 13,63,123 खुराक लगाई गई। संक्रमित हुए लोगों में से 3,03,08,456 लोग ठीक हो गए हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 38,660 मरीज ठीक हुए। देश में लोगों के संक्रमित होने के बाद स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story