TRENDING TAGS :
कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: केंद्र सरकार ला रही खुशखबरी, जल्द महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान
7th Pay Commission: प्राप्त सूचना के आधार पर केंद्र सरकार ज़ल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। इस सूचना के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का तोहफा देने जा रही है। प्राप्त सूचना के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत इजाफा किया जाएगा तथा कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2022 से प्रदान किया जाएगा।
अभी तक की प्राप्त सूचना के आधार पर केंद्र सरकार ज़ल्द ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है, जो कि लागू होने के बाद 2022 के जनवरी माह से लागू होगा यानी यदि अप्रैल माह से महंगाई भत्ते में इजाफा होता तो इसका लाभ 2022 के बीते 3 महीनों के लिए भी दिया जाएगा।
वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार की ओर से 31 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा है और इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल से बढ़कर 34 प्रतिशत सालाना हो जाएगा।
इन्हें मिलगा लाभ
इसी पूर्ण आसार के मद्देनज़र केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे के ऐलान का निर्णय लेती है तो इस निर्णय से सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को सीधे तौर पर इसका लाभ पहुंचेगा। इस फैसले के मुतबिक डीए में बढ़ोत्तरी लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के सालाना वेतन में अधिकतम ₹20,000 तथा न्यूनतम ₹6,480 का इजाफा देखने को मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारी भी बीते कुछ समय से लगातार के डर सरकार से महंगाई भत्ते में इजाफे की मांग कर रहे हैं, जिसके चलते बीते 3 महीनों का डीए एक साथ प्राप्त होने के चलते कर्मचारियों को बड़ी रकम प्राप्त होने वाली है।