TRENDING TAGS :
7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए की बहाली को लेकर कैबिनेट में लगेगी मौहर
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में सैलरी में बढ़े डीए के साथ पिछली तीन किस्ते भी दे दी जाएंगी।
नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में सैलरी में बढ़े डीए के साथ पिछली तीन किस्ते भी दे दी जाएंगी।
गोरतलब है कि करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को दोबारा महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का इंतजार है। खबरों की मानें तो मोदी कैबिनेट की इसी सप्ताह होने वाली बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें सरकार ने कर्मचारियों के डीए और डीआर पर फैसला भी लिया जा सकता है।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि 7th पे कमीशन लागू होने के बाद आपकी सैलरी कितनी बढेगी तो इसके लिए पहले आपको अपनी बेसिक सैलरी चेक करनी पड़ेगी। साथ ही आपको डीए भी चेक करना पड़ेगा। अभी डीए 17 फीसदी है, बाद में यह 28% तक हो जाएगा। डीए में करीब 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
Next Story