×

उज्जैन में स्वास्थ्यकर्मी की मौतः कोरोना का कहर, लगे थे दोनों टीके

उज्जैन के एक स्वास्थकर्मी की कोरोना से मौत हो गई। इस स्वास्थकर्मी ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई थी।

Shraddha
Published on: 26 March 2021 2:24 PM GMT
उज्जैन में स्वास्थ्यकर्मी की मौतः कोरोना का कहर, लगे थे दोनों टीके
X

corona virus photos (social media)

उज्जैन : कोरोना महामारी से अपना बचाव करने के लिए लोग कोरोना वैक्सीन को लगवा रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना हो रहा है। उज्जैन का एक मामला सामने आ रहा हैं जहां एक स्वास्थकर्मी की कोरोना से मौत हो गई। आपको बता दें कि इस स्वास्थकर्मी ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई थी। लेकिन इसके बाद भी इनकी मृत्यु हो गई। यह देश का पहला ऐसा केस है।

उज्जैन के स्वास्थकर्मी ने लगवाई थी कोरोना की दोनों डोज

कोरोना महामारी की इस जंग में इस स्वास्थकर्मी की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस स्वास्थकर्मी ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई थी। इसके बाद भी इसकी मृत्यु हो गई है। कल शाम इसकी मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि स्वास्थकर्मी का नाम रामाराव था। जो कोरोना की जंग में हार गया। बताया जा रहा है कि यह 55 साल के मलेरिया विभाग में फील्ड वर्कर के रूप में कार्य करते थे।

दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए

उज्जैन के रामराव ने कोरोना की पहली डोज 9 फरवरी को लगवाई थी और दूसरी डोज 8 मार्च को लगवाई थी। बताया जा रहा है कि दूसरी वैक्सीन लगवाने के दूसरे दिन बाद ही इनकी तबियत बिगड़ गई थी। इनको बुखार, हाथ पैर में दर्द के साथ सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दोनों डोज लगवाने के बाद भी इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉसिटिव आई।


corona virus photos by social media

इस स्वास्थकर्मी की हुई मौत

उज्जैन में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इस महामारी से यहां के लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर ऐसे ही केस बढ़ते हुए दिखे तो एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की सम्भावना हो सकती है। अब तक उज्जैन में एक दिन में 83 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ एक मरीज की मौत हो गयी। कोरोना के दोनों डोज लगवाने के बाद अगर किसी की मौत हो जाती है तो यह चिंता का विषय है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha

Shraddha

Next Story