TRENDING TAGS :
कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए शख्स ने बेच दी लाखों की कार, ऐसे कर रहा मदद
देश कोरोना महासंकट से जूझ रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है
नई दिल्लीः देश कोरोना महासंकट से जूझ रहा है। हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इतना ही नहीं कई जगह ऑक्सीजन की सप्लाई में दिक्कत आ रही है। इस समय महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। इस दरमियान ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोगों के लिए एक युवक मसीहा बनकर सामने आया है।
बता दें कि मुंबई में कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है। जहां पर हर रोज लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस भारी संकट में मुंबई के शाहनवाज शेख कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं। शाहनावाज ने कोरोना काल से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अपना एसयूवी महज 22 लाख रुपये में बेच दिया है।
गौरतलब है कि शाहनवाज शेख को लोग ऑक्सीजन मैन के नाम से बुला रहे हैं। इतना ही नहीं शाहनवाज लोगों की मदद के लिए वॉर रूम बनाये हैं उनकी इस अनोखी पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं।
क्या कहा शाहनवाज ने
बता दें कि शेख ने बताया कि अपनी फोर्ड एंडेवर गाड़ी को बेचने के बाद जो रुपये मिले, उससे उन्होंने 160 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे और अब उसे जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। पिछले साल लोगों की मदद करने के बाद उनके पैसे खत्म हो गए थे। ऐसे में उन्होंने कार बेच दी। शाहनवाज ने बताया कि पिछले साल उनके एक दोस्त की पत्नी ऑक्सीजन नहीं मिल पाया। जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। इसके बाद से ही उन्होंने तय किया कि वह लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया और वार रूम बनाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं शेख ने बताया कि उनके पास जनवरी में 50 कॉल ऑक्सीजन के लिए आए थे। लेकिन अब 500 से 600 कॉल आते हैं। ऐसे में वह सिर्फ दस से बीस लोगों तक पहुंच पाते हैं। उनके पास 200 सिलेंडर हैं। जिसमें से 40 किराए पर लिया है।
अब तक हजारों लोगों तक पहुंच चुकी है मदद
आपको बता दें कि शाहनवाज शेख अपने टीम के साथ काम करते हैं। यह टीम जरुरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम करती है। पिछले साल से अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मदद की जा चुकी है।दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें