×

Aadhaar Card: क्या आपको भी आधार कार्ड में बदलना है मोबाइल नंबर, तो ये है आसान तरीका

aman
Report amanPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 Oct 2021 7:34 PM IST
Aadhaar Card: क्या आपको भी आधार कार्ड में बदलना है मोबाइल नंबर, तो ये है आसान तरीका
X

आधार कार्ड की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Aadhaar Card: किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उसकी पहचान से जुड़े दस्तावेज अहम होते हैं। इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हर जगह पड़ती है। इन्हीं में से एक और आज के समय का सबसे अहम डॉक्यूमेंट है, आधार कार्ड। आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग कई कामों में होता है। अगर आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं यान सिम कार्ड लेना, घर खरीदना हो या कार। सभी के लिए आधार कार्ड और उस पर अंकित आधार नंबर बेहद जरूरी होता है। लेकिन, उससे भी जरूरी होता है आपके आधार का अपडेट होना।

आधार कार्ड (Aadhar card ) के रहने से जिंदगी जितनी आसान हो गयी है, अगर उसमें कोई त्रुटि या गलती हो जाए तो आपके लिए परेशानियों का सबब भी बन जाता है। अक्सर, कई लोगों के आधार में कुछ गलतियां हो जाती हैं। जैसे- उक्त व्यक्ति के नाम या उम्र में गलती या पता से जुड़ी जानकारी में गलती आदि।

मोबाइल नंबर को जरूर अपडेट रखें (aadhar card mobile number update)

कई बार लोग आधार कार्ड बनवाते समय जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड (aadhar card mobile number registration online link) करवाते हैं, वह किसी कारणवश बदल जाता है तो उसे अपडेट नहीं करवाते हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। विशेषकर, तब जब आपका मोबाइल नंबर अपडेट न हो। इसलिए सभी आधार कार्ड रखने वाले लोगों को यह ध्यान देना चाहिए कि अगर आपका नंबर बदल गया है, तो 'आधार' में नया नंबर अपडेट जरूर करवा लें।

आधार कार्ड की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आधार केंद्र जाना ही होगा (aadhar card kendra near me)

आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है। इसलिए कई लोगों को भ्रम होता है कि वो घर बैठे ही ऑनलाइन आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं। अगर, ऐसा सोचने वालों में आप भी हैं तो बता दूं, ऐसा संभव नहीं है। आप खुद आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना ही होगा।

UIDAI की साइट पर करें विजिट (uidai center near me)

अब कई लोगों को इस समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है कि उन्हें अब कौन बताए कि नजदीकी आधार केंद्र कहां है। तो आप ये भले ही ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। आपको घर बैठे ही मोबाइल के जरिए नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी मिल जाएगी। फिर, आप वहां जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा। जिसके बाद, आपको Update Your Aadhaar का विकल्प मिलेगा।

ये है आगे का प्रोसेस

इसके बाद आपको Update Your Aadhaar at Update/Enrolment Center के विकल्प पर क्लिक करना होगा। एक क्लिक के बाद आपको तीन विकल्प दिखेंगे state, postal (pin) code और search box, अब आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।

सुविधानुसार केंद्र चुनें (aadhar card helpline centre number)

अब, किसी भी विकल्प का चयन करने के बाद आपको मांगी जा रही जानकारियां वहां भरनी होगी। जिसके बाद आपके सामने आधार केंद्र की एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी। अब आप अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र का चयन कर सकते हैं। उक्त केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के कुछ दिन बाद आपके आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

Aadhaar Card ,aadhar card mobile number change online process, aadhar card mein mobile number kaise change kare, online latest hindi news, aadhaar card download, aadhaar card download online, aadhaar card update, aadhaar card update mobile number, aadhaar card update mobile number online check,aadhar card mobile number update status check online, aadhar card mobile number kaise link kare, aadhar card mobile number kaise change kare, aadhar card me mobile number kaise change kare, aadhar card me mobile number kaise change kare online



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story