TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam : पहाड़ी राज्यों में बदले मौसम से बारिश और हल्की बर्फबारी, पूर्वी यूपी में आज भी दिखेगा सर्दी का सितम
कड़ाके ठंड के बीच आज के मौसम का हाल लेकर हम एक बार फिर आपके बीच मौजूद हैं। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आज यानी 23 दिसंबर 2021 का मौसम। देश ने पहले शीतलहर, फिर पाला और कोहरे के बाद अब बारिश का नंबर आ गया है।
Aaj Ka Mausam 23 December 2021 : कड़ाके ठंड के बीच आज के मौसम का हाल लेकर हम एक बार फिर आपके बीच मौजूद हैं। तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आज यानी 23 दिसंबर 2021 का मौसम। देश ने पहले शीतलहर, फिर पाला और कोहरे के बाद अब बारिश का नंबर आ गया है। जी हां, जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि देश के पर्वतीय हिस्से में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बना हुआ है। मतलब, पश्चिम दिशा से आ रही आर्द्र हवाएं जो हमारे देश के पर्वतीय राज्यों के मौसम को बदल देती है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलता है। पहाड़ी राज्यों से चलने वाली हवाओं की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। बांग्लादेश के ऊपर बने एक मौसमी सिस्टम का असर ज्यादा नहीं है लेकिन इसकी वजह से पूर्वोत्तर के राज्यों में बादल का प्रभाव गुरुवार को भी देखने को मिलेगा। दक्षिण के राज्यों में कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम फिलहाल नहीं है।
Aaj kaisa rahega mausam- अब बात करते हैं 23 दिसंबर को उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रहने वाले मौसम की। तो आज, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुलमर्ग, कुलगाम,पहलगाम सहित कुछ इलाकों में बारिश या बर्फबारी के आसार बनते देख रहे हैं। जबकि, निचले हिस्से यानी जम्मू, कठुआ, उधमपुर, कटरा, सांबा आदि में बारिश और बर्फबारी की संभावना 23 दिसंबर को नहीं है। बादलों का प्रभाव जरूर दिख सकता है। वैष्णो देवी के ऊंचाई वाले इलाके में वर्षा हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में गुरुवार को मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा। लेकिन, ऐसा आगे नहीं रहने वाला आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में मौसमी हलचल तेज होने का पूर्वानुमान है। अब बात मैदानी इलाकों की करें तो, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तथा आसपास के इलाकों में हवा की दिशा और रफ्तार में परिवर्तन हुआ है। जिससे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के जिन इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास या उससे नीचे चले गए थे वहां, अब हालात सामान्य होने लगेंगे।
23-12-2021 Mausam- मौसम विभाग (mausam vibhag) के अनुसार, मध्य भारत में मध्य प्रदेश में पश्चिम से लेकर पूरब तक सागर, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, ग्वालियर, विदिशा आदि में अभी ठंडी हवाओं का प्रभाव अभी बना रहेगा। मौसम पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि आने वाले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में शीतलहर और प्रचंड ठंडी का एहसास किया जाएगा। क्योंकि, इस हिस्से में हवा का प्रभाव व्यापक रहेगा। गुजरात ठंड रिकॉर्ड स्तर पर है। साबरकांठा, बनासकांठा, मेहसाणा यानी मुख्यतः उत्तरी इलाकों में हवाओं का प्रभाव ज्यादा रहा है जिससे तापमान में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, दक्षिणी हिस्सों में अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, वलसाड, नवसारी, तापी, भरूच आदि में तापमान धीरे-धीरे सामान्य की तरफ बढ़ना शुरू करेगा। महाराष्ट्र में कोंकण गोवा, मराठवाड़ा, विदर्भ के नागपुर, वर्धा, सांगली, सतारा में भी सर्दी सामान्य से अधिक पड़ते रहेंगे।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। कुछ इलाकों में वर्षा भी रिकॉर्ड की जा सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में लगभग सभी शहरों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा। यहां कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है। बिहार में कोहरा काफी घना हो सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ मऊ, भदोही आदि पूरे क्षेत्र में अभी अभी तापमान नहीं बढ़ेंगे, मतलब ठंड का कहर इन इलाकों में जारी रहेगा। शीतलहर जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को बचकर रहने की जरूरत है। वहीं, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा आदि क्षेत्रों में तापमान कम रहेगा। ओडिशा के साथ-साथ उत्तरी तटवर्ती आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से, तेलंगाना और कर्नाटक के हिस्सों में भी हवाओं के असर से तापमान नीचे गए हैं। 23 दिसंबर को भी हालात वैसे ही बने रहेंगे। दक्षिण में केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, तमिलनाडु में मौसम शुष्क रहेगा ,अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी।