TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: दक्षिण और मध्य भारत में मौसमी हलचल तेज, आज से Delhi-NCR में बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर
बंगाल की खाड़ी पर बना हवा का निम्न दबाव और अरब सागर पर भी ठीक वैसी ही स्थितियां, इन सिस्टमों के प्रभाव से देश के पूर्वी भाग से दक्षिणी राज्यों तक आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के इलाकों में घने बादल देखे गए हैं।
Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक बार फिर मौसमी सिस्टम मजबूत बन रहा है। इस वजह से आने वाले समय में और अधिक वर्षा होने की संभावना है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी पर बना हवा का निम्न दबाव और अरब सागर पर भी ठीक वैसी ही स्थितियां, इन सिस्टमों के प्रभाव से देश के पूर्वी भाग से दक्षिणी राज्यों तक आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों में भी घने बादल देखे गए हैं। लेकिन। मुख्य रूप से दक्षिणी राज्य प्रभावित हैं। केरल में बीते 24 घंटों में कई जगहों पर भीषण वर्षा रिकॉर्ड की गई है। कुछ ऐसे ही हालात तटवर्ती कर्नाटक में भी देखने को मिले हैं। वहीं, देश के उत्तरी भारत में पहले की ही तरह आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं। गिलगित, बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के आसमान में बादल बने हुए हैं, लेकिन भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के पूर्वानुमान के अनुसार न इन क्षेत्रों में बारिश होगी और न बर्फबारी ही।
Aaj kaisa rahega mausam- मौसम विभाग (Mausam Vibhag ) के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानीं इलाकों में चलने वाली हवाओं के रुख में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पूर्वी और पूर्वोत्त्तर भारत के तमाम क्षेत्रों में भी बादल नजर आ रहे हैं। आज मंगलवार (16 नवंबर 2021) को देश दक्षिणी प्रायद्वीपीय भाग- आंध्र प्रदेश का तटीय, रायलसीमा, कर्नाटक का आंतरिक इलाका, तेलंगाना, तमिलनाडु का तटवर्ती क्षेत्र और केरल में कई जगहों पर आज हल्की से माधयम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज गोवा में मूसलधार वर्षा का पूर्वानुमान है। कहा ये भी जा रहा है कि 16 नवंबर की बारिश से दक्षिण के कई इलाकों में सामान्य जनजीवन पर खासा असर पड़ेगा। बारिश की रूपरेखा महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक, सांगली, सतारा, कोंकण, गोवा आदि इलाकों में आज हल्की वर्षा देखने को मिल सकता है।
15-11-2021 Mausam- वहीं, सूरत और नवसारी तक और जो इलाका महाराष्ट्र से सटा है वहां हल्की वर्षा और बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। सौराष्ट्र के इलाके में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि इन इलाकों में भी आगामी 24 घंटों में बादल जरूर पहुंच सकता है। इसके बाद बात करते हैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की, तो यहां छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में और ओडिशा के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। यहां बादलों की तेज गर्जना के साथ हवाएं भी चलेंगी। ये गतिविधियां अगले 24 घंटों तक रहेगी। मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क है जबलपुर, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा से लेकर होशंगाबाद तक हल्की वर्षा का अनुमान है। 17 और 18 नवंबर से मध्य प्रदेश में बारिश बढ़ने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है। वहीं, झारखंड में जमशेदपुर तथा कई अन्य इलाकों में भी 16 नवंबर को व्यापक वर्षा का अनुमान अनुमान है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) का अनुमान है कि गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बादल रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की वर्षा होगी। 17 नवंबर से यहां मौसम बदलेगा और बादल, बिजली चमकने और मूसलधार बारिश की आशंका जताई जा रही है। पूर्वोत्तर भारत में मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हवा के बदलते रुख के साथ मौसम में बदलाव होने वाला है। यहां पश्चिमी हवाओं के कारण सुबह के वक़्त तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थी। मेरठ, अलीगढ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर सहित आस-पास के इलाकों लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर आदि इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा था। लेकिन, अब थोड़े समय के लिए तापमान में गिरावट का सिलसिला थमने वाला है, इसकी वजह पूर्वी हवाओं का चलना है। ये स्थिति 16 नवंबर को थोड़ा कम लेकिन 17 नवंबर को और अधिक हो जाएगी। आने वाले दिनों में पूर्वी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदूषण क स्तर में बढ़ोतरी महसूस की जाएगी। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी कमोबेश यही हालात रहेंगे। 16 नवम्बरसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा तथा पंजाब के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ेगा।