TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Mausam: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, यहां जाने आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam: अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर बने मौसमी सिस्टम का असर दक्षिण भारत के राज्यों पर कई दिनों से देखने को मिल रहा है। हालांकि, ये एक अच्छी खबर है कि अरब सागर पर बना मौसमी सिस्टम अब दक्षिणी तटों से काफी दूर चला गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Nov 2021 5:30 AM IST (Updated on: 24 Nov 2021 5:31 AM IST)
Aaj Ka Mausam: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, यहां जाने आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
X

Aaj Ka Mausam : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर बने मौसमी सिस्टम का असर दक्षिण भारत के राज्यों पर कई दिनों से देखने को मिल रहा है। हालांकि, ये एक अच्छी खबर है कि अरब सागर पर बना मौसमी सिस्टम अब दक्षिणी तटों से काफी दूर चला गया है। उसका असर अब भारत के भागों पर अब बिलकुल भी नहीं है। वहीं उत्तर भारत के भागों पर अगर देखें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की स्थिति मंगलवार से अलग बुधवार 24 नवंबर 2021 को देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के पूर्वानुमान में बताजा जा रहा है कि अभी बादलों का जो समूह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के इलाकों पर दिखा रहा है संभवतः वह 24 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के आसमान में देखने को मिलेंगे। यही मौसमी बदलाव आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम को बदलने में अहम भूमिका अदा करेंगे।

Aaj kaisa rahega mausam- मौसम विभाग (mausam vibhag) के अनुसार, अगले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौसमी हलचल अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से बने 'एक्टिव कंडीशन' की वजह से दक्षिणी राज्यों में आने वाले समय में कई दिनों तक व्यापक वर्षा का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, आज 24 नवंबर को अंडमान में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। तमिलनाडु के तटीय भारत तथा आंतरिक हिस्सों में कई शहर ऐसे होंगे जहां हल्की से मध्यम बौछारें देखने को मिलेंगी। लेकिन बादल तमिलनाडु के अधिकांश इलाकों पर देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, केरल में मध्यम वर्षा, लक्षद्वीप में भारी वर्षा और पुडुचेरी में भी भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं गोवा में भी बुधवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है।

24-11-2021 Mausam- आंतरिक कर्नाटक के तमाम हिस्सों में, रायलसीमा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बुधवार को आंशिक बादल छाने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग (IMD) ने जताया है। बहुत भारी बारिश यहां देखने को नहीं मिलेगी। मध्य भारत में मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है। गुजरात से लेकर ओडिशा तक आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा। यानी ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी कोंकण और गोवा में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसी बुधवार को झारखंड और बिहार सहित पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जरूर बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में हवाओं का रुख कल 24 नवंबर को कुछ बदला हुआ रहेगा। इन बदले हवाओं के कारण मैदानी इलाकों के लोगों को अब ये एहसास होने लगा है कि सर्दी बढ़ गयी है। लेकिन, बुधवार को ये स्थितियां बदल जाएंगी। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, इन पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। श्रीनगर, कुलगाम, पहलगाम में वर्षा का पूर्वानुमान है। हिमाचल और उत्तराखंड में अभी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story