TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Mausam: अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होगी यहां, आ रहा माॅनसून

Aaj Ka Mausam: एक जून से दक्षिण-पश्चिमी से चलने वाली हवाएं जोर पकड़ सकती हैं। जिसके बाद केरल में बारिश की गतिविधि में तेजी आने की संभावना है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shivani
Published on: 31 May 2021 8:20 AM IST
Monsoon 2021
X

बारिश के आसार (फाइल फोटो )

Aaj Ka Mausam: चक्रवाती तूफान (Cyclone) का असर कम हो गया है। तूफान ताउते (Cyclone Tautae) और यास (Cyclone Yaas) के बाद अब भारत में माॅनसून दस्तक देने वाला है। अगले दो दिन में माॅनसून (Monsoon 2021) केरल के जरीए भारत में प्रवेश करेगा। इसकी जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी है। हालांकि निजी एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक, माॅनसून केरल पहुंच चुका है। माॅनसून का असर कई राज्यों पर दिखेगा। कुछ घंटों में कई जगहों पर बारिश (Rainfall) होने का पूर्वानुमान है।

दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक, एक जून से दक्षिण-पश्चिमी से चलने वाली हवाएं जोर पकड़ सकती हैं। हवाओं के जोर पकड़ने के बाद केरल में बारिश की गतिविधि में तेजी आने की संभावना है। ऐसे में तेज हवाओं के साथ ही बारिश होगी। वैसे तो मौसम विभाग ने इस साल माॅनसून के सामान्य रहने के आसार जताए हैं। विभाग के मुताबिक, जून से लेकर सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में होगी बारिश

बता दें कि बीते महीने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव माधवन राजीवन ने जानकारी दी थी कि मॉनसून के लंबे समय का औसत (LPA) 98 प्रतिशत रहेगा, जो सामान्य श्रेणी में माना जात है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में और सिक्किम, ओडिशा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और केरल तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। आज का मौसम (Aaj Ka Mausam) भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताता है। हालांकि कई जगहों पर आज तापमान ज्यादा रहेगा।

मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश

उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, तो वहीं अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।



\
Shivani

Shivani

Next Story