×

Aaj Ka Mausam: 15 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा, आज कहां होगी बारिश, दिल्ली के मौसम का हाल जानिए

Aaj Ka Mausam: ऐसे में जान लीजिए कि आपके शहर में 15 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा। क्या आज बारिश होगी? आज बारिश कहां होगी?

Shivani
Written By ShivaniNewstrack Network
Published on: 15 Aug 2021 6:46 AM IST (Updated on: 15 Aug 2021 7:18 AM IST)
Aaj ka Mausam
X

दिल्ली का मौसम (Photo Social Media)

Aaj Ka Mausam: आज 15 अगस्त है,स्वतंत्रता का दिन। दिल्ली के लाल किले से लेकर राज्यों की विधानसभा, कार्यालयों से लेकर काॅलोनियों तक में भारत की शान तिरंगा लहराया जाएगा। ध्वजारोहण के लिए आप भले ही तैयारियों में जुट गए हों, लेकिन इस बीच कुछ क्षेत्रों का मौसम बिगड़ा सा है। कहीं तेज हवाएं चल रही हैं, तो कहीं बदली छाई हुई है और कभी भी बारिश हो सकने की संभावना है। ऐसे में जान लीजिए कि आपके शहर में 15 अगस्त को मौसम कैसा रहेगा। क्या आज बारिश होगी? आज बारिश कहां होगी?

मौसम का हाल (Mausam Ka Hal)

Delhi Me Aaj Ka Mausam- आज पूरे देश की निगाहें दिल्ली के लाल किले पर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे तो सैकड़ो मेहमान वहां मौजूद होंगे। इस बीच दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा? क्या झंडा फहराने के दौरान बारिश होगी? ये सवाल आपके मन में अगर आ रहा है तो बता दे कि अगले 4 से 5 दिन दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने दिल्ली में कुछ दिन बारिश न होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में आज दिल्ली वाले तपिश महसूस करेंगे। पीएम मोदी के ध्वजारोहण करने के दौरान आसमान खुला रहेगा। बारिश न होने से और धूप होने के कारण उमस हो सकती है।

आज कहां कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi)

उत्तर प्रदेश में पहले ही पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग जारी कर चुका है। आज के मौसम का बात करें तो यूपी के किथौर, अमरोहा, गरमुक्तेश्वर, सियाना, संभल, चंदौसी, अनुपशहर, बहजोई, देबई, नरोरा, सहसवान, बदायूं में अगले 2 घंटों में बारिश के आसार हैं। यहां बादाल छाए हुए हैं। तेज हवाओं के साथ बिजली की गरज और बारिश होने वाली है।

इसके अलावा राजस्थान के डीग और आसपास के क्षेत्रों में भी आज बारिश के आसार है। हरियाणा, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी आज छुटपुट बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मौसम का हाल बताते हुए यहां बारिश की संभावना जताई है। वहीं मध्य़ भारत और महाराष्ट्र व गुजरात में भी आज और कल हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल के बाहर का मौसम भी 16 अगस्त कर हल्की वर्षा वाला रहेगा। हालांकि

बिहार के भोजपुरा में बाढ़. 6 लोगों की डूब कर मौत

भोजरुपा में गंगा केे बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों के लिए खतरा भी बढ़ गया है। यहां गंगा ने आरा शहर के रिहायशी इलाकों के साथ ही आस पास के गांवो को भी चपेट में ले लिया है। बाढ़ के हालातों के बीच पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की डूब कर मौत होने की जानकारी है, तो वहीं 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बिहार में इस आपदा के बीच आज का मौसम भी खराब रहने के आसार है। बारिश जारी रहेगी।


16 अगस्त का मौसम कैसा रहेगा

Kal Ka Mausam Kaisa Rahega-कल बारिश के आसार बहुत ज्यादा है। यूपी बिहार में तो कल झमाझम बारिश हो सकती है। दिल्ली में बारिश होने के आसार कम हैं लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी 16 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। हिमाचल में 16 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। प्रायद्वीपीय भारत में 16 अगस्त के बाद से बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है। जिसके बाद तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिन व्यापक बारिश के आसार है।



Shivani

Shivani

Next Story