×

Aaj Ka Mausam: यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: चलिए जानते है कि आज का मौसम कैसा रहेगा, कहां-कहां बारिश होगी और मौसम को लेकर IMD ने क्या जानकारी दी है...

Chitra Singh
Written By Chitra Singh
Published on: 24 Sept 2021 7:49 AM IST (Updated on: 24 Sept 2021 8:03 AM IST)
Aaj ka Mausam
X

दिल्ली का मौसम (Photo Social Media)

Aaj Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के द्वारा किए गए अलर्ट के बाद कल (23 सितंबर) दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात समेत कई इलाकों में भारी बारिश (Bhari Barish) बारिश हुई थी। मौसस विभाग (Mausam Vibhag) ने आज का मौसम का हाल (Aaj Ka Mausam Ka Hal) के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में मानसून (monsoon) ने फिर से दस्तक दे दी है। विभाग ने यूपी, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में येलो अलर्ट(IMD Alert) भी जारी किया। चलिए जानते है आज (24 सितंबर) का मौसम कैसा रहेगा (24 September 2021 ka Mausam Kaisa Rahega), आज कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi)...

बीते गुरूवार को देर शाम दिल्ली में तेज बारिश हुई थी। भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण दिल्ली के इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। वहीं छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी तगड़ी बारिश हुई थी। विभाग ने बताया है कि आज इन राज्यों में भारी बारिश होगी।

आज का मौसम का हाल (Aaj Ka Mausam Ka Hal)

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, तमिलनाडू, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आज बारिश होगी। मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ,राजस्थान, उत्तरी कोंकण और गोवा, पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश , बिहार, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वही उत्तरी कोंकण और गोवा, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश,हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना और दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावा अगले कुछ घंटों में सोहाना, मानेसर (हरियाणा), महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह (हरियाणा) देवबंद, शामली (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ-साथ बूंदाबादी होगी।

आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Delhi Ka Mausam Kaisa Rahega)

आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद), करनाल, असंध, सफीदों समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा नरेला, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, विवेक विहार में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। बता दें कि इस साल दिल्ली में ताबतोड़ बारिश हुई है। यहां अब तक 1170.7 मिली तक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

यूपी में मौसम कैसा रहेगा आज (UP Mein Mausam Kaisa Rahega Aaj)

मौसम की जानकारी देने वाले मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ घंटों के दौरान यूपी के राजधानी लखनऊ, देवबंद, शामली, बागपत, मेरठ, पिलाखुआ (यूपी), मथुरा समेत कई राज्यों में मध्यम से तीव्र बारिश होगी।

कल (24 सितंबर) का मौसम कैसा रहेगा (Kal ka Mausam Kaisa Rahega)

IMD ने आज और आने वाले रविवार (26 सितंबर) तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और गोवा में 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। अगर बात करें कल (24 सितंबर) के मौसम के बारे में तो कल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गुजरात, ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story