TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Mausam: यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने इन राज्यों को दी चेतावनी, जानें आज कहां-कहां होगी बारिश

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बीते रविवार से लगातार बारिश हो रही है, वही केरल में बाढ़ और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। आइए जानते है कि आज का मौसम का मौसम कैसा रहेगा?

Chitra Singh
Written By Chitra SinghPublished By Network
Published on: 18 Oct 2021 7:31 AM IST
Aaj Ka Mausam: मानसून ने इन राज्यों में कहा टाटा-बाय-बाय, जानें आपके राज्य में आज का मौसम का हाल
X

बारिश में जाता व्यक्ति (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Aaj Ka Mausam: मानसून की वापसी (monsoon ki vapasi) ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। एक तरफ जहां दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश हो रही हो तो वही दूसरी ओर उत्तर भारत के पर्वतीय हिस्सों में बर्फबारी (Barfbari) ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। आईएमडी (IMD Alert) ने देश में बदलते मौसम को लेकर कई राज्यों में अर्लट जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी,उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है। विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश होने की चेतावनी दी है।

केरल का मौसम (Kerala Ka Mausam ka Hal)

अगर बात करे केरल की, तो केरल में भारी बारिश होने के कारण कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन जैसे दृश्य देखने को मिल रहा है। यहां अब तक बाढ़ और भूस्खलन के कारण 26 लोग अपनी जान गवां चुके है। खबर है कि राज्य के दो जिले इडुकी और कोट्टायम सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं बाढ़ के कारण कई लोग बेघर हो गए है।

आज का मौसम का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने बताया है कि 18 अक्टूबर को उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में गरज के साथ-साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।

विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पंजाब, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

दिल्ली में बारिश (Delhi Mein Barish)

दिल्ली में बीते रविवार (17 अक्टूबर) से लगातार बारिश हो रही है। देर शाम को लगभग पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि लगातार बारिश होने के कारण आने वाले 24 घंटे में हवा का स्तर औसत श्रेणी तक पहुंच सकता है।

आज कहां-कहां बारिश होगी (Aaj kahan-Kahan Barish Hogi)

आईएमडी (IMD) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझां करते हुए बताया है कि पूरी दिल्ली, गुरुग्राम, गोहाना, गन्नौर, होडल, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, सोहाना और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी।

वहीं दिल्ली में बारिश (Delhi Mein Barish) के आसार को देखते हुए मौसम विभाग (RWFC New Delhi) ने बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान मानेसर, नूंह, रेवाड़ी, नारनौल, करनाल, कोसली (हरियाणा), बुलंदशहर, गुलोठी, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, शामली, अतरोली, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत , दौराला, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, सिकंदराबाद, जट्टारी, खुर्जा, मुरादाबाद, टूंडला, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा (यूपी), नदबई, भरतपुर, नगर (राजस्थान) में बारिश होगी।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story