TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Mausam: अगस्त में कैसा रहेगा मौसम, जान लीजिए हाल, कहां और कब होगी बारिश

Aaj Ka Mausam : चलिए जानते है कि आज का मौसम कैसा होगा, आज कहां बारिश होगी और कहां बारिश नहीं होगी । इसके अलावा कल का मौसम कैसा रहेगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shivani
Published on: 31 July 2021 6:59 AM IST
Aaj Ka Mausam
X

बारिश में जाते लोग (Photo Newstrack)

Aaj Ka Mausam: जुलाई महीना मानसून के लिहाज से घनघोर रहा। आखिरी कुछ हफ्तों में देश के अलग अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हुई। इस दौरान भूस्खलन, बादल फटने से लेकर बाढ़ की स्थिति बनने तक का नजारा देखने को मिला। फिलहाल मौसम विभाग ने अभी भी कई क्षेत्रों में बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। कई इलाकों में आज भी तेज बारिश होगी, वहीं राजस्थान समेत कई क्षेत्रों में मानसून थम जाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

चलिए जानते है कि आज का मौसम कैसा होगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Hoga), आज कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi) और कहां बारिश नहीं होगी (kahan barish Nhi hogi) । इसके अलावा कल का मौसम कैसा रहेगा (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega), अगले महीने यानि अगस्त में मौसम का हाल (August Me Mausam Kaisa Rahega), अगले महीने बारिश कब होगी (Barish Kab Hogi) यानि आने वाले महीने का मौसम का हाल (Agle Mahine Ka Mausam Ka Hal) कैसा होगा।

मौसम का हाल (Mausam Ka Hal)

भारतीय मौसम विभाग ने आज के मौसम का हाल जारी कर दिया है। कई दिनों बाद आज यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह सुबह तेज धूप निकली है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में बदली जैसा माहौल था और बारिश के आसार सुबह से ही दिखने लगते थे। बीती रात राजधानी में तेज बारिश हुई, जिसके बाद आज आसमान खुल गया। लखनऊ में भले ही मौसम खुल गया हो और तापमान गर्म हो गया हो, लेकिन यूपी के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार हैं।

जानकारी के मुताबिक, बागपत, खेकरा, सदाबाद, आगरा, मथुरा , राया, बरसाना, नंदग्राम, बंदायू और मोदीनगर के आसपास के इलाकों मे बादल गरजने के साथ हल्की से मध्य बारिश हो सकती है।

यूपी से सटे दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि रुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ में बारिश हो सकती है। वहीं हरियाणा के चरखीदादरी, मात्तनहेल, लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, फारुखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूह, सोहना, होडल, पलवल, होडल, औरंगाबाद में अगले 2 घंटों की अवधि में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की वर्षा होने की संभावनी है।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा) कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, तोशम, भिवाणी (हरियाणा) में भी बारिश हो सकती है।

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी, महावा, नदबई, नगर, बयाना, भरतपुर, डीग, कोटपुतली, खैरथल, भिवाड़ी (राजस्थान) व आसपास के क्षेत्रों में आज बारिश के आसार हैं। राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, अलवर, तिजारा व आसपास के क्षेत्रों में भी बारिस हो सकती है।

1 अगस्त से मौसम कैसा रहेगा (1 August Se Mausam Ka Hal)

1 August weather Prediction - कल से मौसम कैसा रहने वाला है, ये भी जान लीजिए। मौसम विभाग (IMD) ने 1 अगस्त तक कम से कम 15 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी, हालांकि इसके बाद बारिश कम होने की संभावना है। इस दौरान इन पहाड़ी राज्यों से भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं।



\
Shivani

Shivani

Next Story