TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj Ka Mausam: आज और कल कैसा रहेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश, 28 जुलाई तक मौसम की जानकारी

Aaj Ka Mausam: 'टिप-टिप बरसा पानी' गाना तो सुना ही होगा? अगले कुछ दिन आप भी बारिश और मौसम को मजे से महसूस करने के लिए तैयार रहिए। वैसे ख्याल रखिएगा, कि पानी टिप-टिप की जगह झमाझम भी बरस सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shivani
Published on: 26 July 2021 7:13 AM IST (Updated on: 26 July 2021 7:14 AM IST)
Aaj Ka Mausam
X

बारिश (सांकेतिक फोटो : सोशल मीडिया 

Aaj Ka Mausam: सावन (Sawan) और बारिश का अपना ही कनेक्शन है। सावन का महीना (Sawan Ka Mahina) शुरु हो गया है और बारिश भी इस हफ्ते उफान पर है। आज सावन का पहला सोमवार है। अगर आप मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो ये जान लीजिए कि क्या कहीं आप रास्ते में बारिश के पानी से भीग तो नहीं जाएंगे। कहीं आपके शहर में आज बारिश तो नहीं होगी? देखिए, बारिश तो कई अलग अलग क्षेत्रों में होनी है। कई शहरों में तो अगले 7 दिनों का बारिश का अलर्ट जारी हो गया है।

बारिश का हाल (Barish Ka Hal)

'टिप-टिप बरसा पानी' गाना तो सुना ही होगा? अगले कुछ दिन आप भी बारिश और मौसम को मजे से महसूस करने के लिए तैयार रहिए। वैसे ख्याल रखिएगा, कि पानी टिप-टिप की जगह झमाझम भी बरस सकता है। बीते दिन मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली -एनसीआर और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई। कहीं तो मौसम ठंडा रहा, तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आई तो कहीं उमस और गर्मी से लोग बेहाल दिखे। आज का मौसम का हाल (Aaj Ka Mausam Ka Hal) भी IMD ने जारी कर दिया है।

आज कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi) , आपके शहर में कब बारिश होगी (Aapke Shahr me Kab Barish Hogi) मौसम का अलर्ट कहां कहां (Kahan Kahan Mausam Ka Alert), आज मौसम कैसा रहेगा (Aaj Mausam Kaisa Rahega), कल के मौसम की जानकारी (Kal Ka Mausam Ki Jankari), बारिश कब रुकेगी (Barish Kab Rukegi) इन सभी सवालों के जवाब आपको यहीं मिलेंगे।


यूपी का मौसम (UP Weather Update)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Weather Depatment) ने उत्तर प्रदेश में मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि आज यूपी में कहां कहां बारिश होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के नाजिबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, शामली, रामपुर, हस्तिनापुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, सहारनपुर में आज बिजली की गरज के साथ बारिश के आसार है। इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है।

यूपी के अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल और पानीपत में भी अगले दो घंटों में आज बारिश की संभावना है। 26 जुलाई को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एक दो क्षेत्रो में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में बारिश कब और कहां होगी (Uttarakhand Me Barish Kab Hogi)

उत्तराखंड में आज से अगले 7 दिनों तक बहुत भारी बारिश होने के आसार है। ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी (Red Alert) कर दिया है। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट (Barish Ka Alert) रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है। मौसम विभाग ने 26 और 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। जबकि 28 और 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर जारी अलर्ट के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।

27 जुलाई का मौसम (27 July Ka Mausam)

अब बताते हैं कि कल मौसम कैसा रहेगा (Kal Mausam Kaisa Rahega) । यूपी में 27 और 28 जुलाई को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। 26 से 28 जुलाई तक पश्चिमी यूपी में तेज बारिश के आसार हैं तो वहीं कल और परसो पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। उत्तराखंड में तो 7 दिनों का अलर्ट पहले से जारी है। यानि आज और कल झमाझम बारिश होने वाली है। अगले एक हफ्ते उत्तराखंड में बरसात होगी।



\
Shivani

Shivani

Next Story