×

Aaj Ka Mausam: यूपी-उत्तराखंड के मौसम की जानकारी, जानें IMD ने कहां जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: आज के मौसम की जानकारी दें तो लखनऊ में तो सुबह से ही बदली छाई हुई है। IMD ने राजधानी में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Shivani
Written By ShivaniNewstrack Network
Published on: 19 Aug 2021 7:22 AM IST
Aaj Ka Mausam
X

बारिश में ट्रैफिक पुलिस (Photo Newstrack)

Aaj Ka Mausam : आज सुबह तड़के धूप निकली हुई थी। लेकिन कुछ ही घंटों में मौसम बदला और हल्की बदली छा गई। अभी का मौसम देखकर लग रहा है कि दोपहर होते होते बारिश हो सकती है। वैसे मेरे फोन का Weather Widget तो यही बता रहा है यानि आज फिर से लखनऊ में बारिश होगी। एक बार मौसम विभाग के पुर्वानुमान के बारें में भी जान लेते हैं कि आज मौसम की जानकारी देते हुए IMD का क्या कहना है, बारिश होगी या नहीं...

बात करते हैं कि आज का मौसम कैसा होगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Hoga) ? आप जरूर जानना चाहेंगे कि आज कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi) और कहां बारिश नहीं होगी (kahan barish Nhi hogi) ।

आज का मौसम का हाल (Aaj Ka Mausam Ka Hal)

आज के मौसम की जानकारी (Aaj Ka Mausam Ki Jankari) दें तो लखनऊ में तो सुबह से ही बदली छाई हुई है। ठंड़ा मौसम है। फाॅग के साथ 26 डिग्री सेल्सियस तापमान है। गर्मी और उमस से फिलहाल राहत है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अब जान लेते हैं कि यूपी में लखनऊ के अलावा कहां कहां और कब कब बारिश होनी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज तेज हवाओं और वज्रपात के साथ हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम का ये अपडेट यूपी के लिए है। यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश होने वाली है। देवबंद, बिजनौर, चांदपुर, अमरोहा, संभल, भजोई, बदायूं, गंजदुनद्वार में बारिस हो सकती है।

यूपी के मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, गरमुक्तेश्वर, मुरादाबाद, संम्भल, अमरोहा, चंदौसी, हापुड़, सियाना, बदायूं, सहसवान, नरोरा, जहांगीराबाद, पहासू,बुलंदशहर, सिकंदरा, गुलौटी, जट्टारी, खुर्जा, मथुरा, बरसाना, वृन्दावन और नंदगांव में अगले दो घण्टों में तेज हवा और बिजली की गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

हरियाणा के कई शहरो में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) ने हरियाणा को लेकर अलर्ट जारी करते हुए जिन इलाकों में बारिश हो सकती है, उसकी लिस्ट भी जारी की है। इनमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, असंध, गोहाना, रेवाड़ी, नारनौल, झज्जर, होडल, नूह, सोहना, पलवल, नरवाना, जिंद, रोहतक शामिल हैं।

उत्तराखंड के रुड़की में अगले दो घंटों में बारिश हो सकती है।


राजस्थान में बारिश की संभावना है। राजस्थान के महावा, राजगढ़, नदबई, अलवर, बवाना, कोटपूतली, भरतपुर, डीग में अगले दो घंटों में बारिश हो सकती है।

चलिए अब जानते है कि कल का मौसम कैसा रहेगा (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega), कल कहां कहां बारिश होगी (kal Kahan barish hogi), इस महीने मौसम का हाल कैसा रहेगा (Is Mahine Mausam Kaisa Rahega), बारिश कब होगी (Barish Kab Hogi)।

मौसम का हाल बताने वाली SkymatWeather के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावट के मुताबिक, हवाओं का रुख बदलने से दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 20 अगस्त और 21 अगस्त को दिल्ली का मौसम सुहाना हो जाएगा। दिल्ली में कल से बारिश तेज हो जाएगी। गर्मी के मौसम से राहत मिलेगी।

आज और कल तमिलनाडु और केरल में तेज बारिश हो सकती है। मुंबई मे हल्की बारिश होगी। मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश कम हो सकती है लेकिन 21 अगस्त को भारी बारिश के आसार के साथ मौसम बदलने के आसार हैं।



Shivani

Shivani

Next Story