×

Aaj Ka Mausam: आज और कल कैसा रहेगा मौसम, दो दिन बारिश का अलर्ट, कहां होगी बरसात

Aaj Ka Mausam: 23 अगस्त को यूपी में झमाझम बारिश के आसार हैं। IMD ने आज के मौसम की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होनी है।

Shivani
Written By Shivani
Published on: 23 Aug 2021 6:43 AM IST (Updated on: 23 Aug 2021 7:01 AM IST)
Aaj Ka Mausam
X

बारिश में ट्रैफिक पुलिस (Photo Newstrack)

Aaj Ka Mausam: रक्षाबंधन बीत गया और सावन भी। सावन तो चला गया लेकिन सावन की बारिश अभी भी जारी है। दिल्ली -एनसीआर में आज और कल तेज बारिश के आसार है। हालांकि दिल्ली में कल के बाद बारिश नहीं होगी। 28 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में बारिश न होने के साथ ही गर्मी और उमस में भी इजाफा होगा। यूपी में भी अगले 24 घंटे बारिश में भिगने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर समेत तमाम जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के बारें में जान लेते हैं कि आज मौसम की जानकारी देते हुए IMD का क्या कहना है, बारिश होगी या नहीं...

आज का मौसम का हाल

23 August Ka Mausam - बात करते हैं कि आज का मौसम कैसा होगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Hoga) ? आप जरूर जानना चाहेंगे कि आज कहां बारिश होगी (Aaj Kahan Barish Hogi) और कहां बारिश नहीं होगी (kahan barish Nhi hogi) ।

यूपी का मौसम - 23 अगस्त को यूपी में झमाझम बारिश के आसार हैं। IMD ने आज के मौसम की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, आज यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होनी है। आज मेरठ, मोदीनगर, पिलाखाउ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, जहांगीराबाद में अगले दो घंटों में बारिश के आसार हैं।

अगले 24 घंटों में यूपी के पूर्वी हिस्सों में कई जगह बारिश हो सकती है तो वही पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का अनुमान है। यूपी में बारिश 25 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है।

दिल्ली एनसीआर का मौसम - राजधानी दिल्ली में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हल्की हवा के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज और कल यानि मंगलवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

कल कैसा रहेगा मौसम

24 August Ka Mausam-चलिए अब जानते है कि कल का मौसम कैसा रहेगा (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega), कल कहां कहां बारिश होगी (kal Kahan barish hogi), इस महीने मौसम का हाल कैसा रहेगा (Is Mahine Mausam Kaisa Rahega), बारिश कब होगी (Barish Kab Hogi)।

दिल्ली में 24 अगस्त को हल्की बारिश होगी, जिसके बाद से 28 अगस्त तक बारिश नहीं होगी। 25 अगस्त से 4 दिन दिल्ली में उमस भरी गर्मी बढ़ेगी। यूपी में 24 अगस्त को बारिश के आसार हैं। यूपी में अगले दो दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।



Shivani

Shivani

Next Story