×

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान को लेकर बैठक, PM मोदी ने अल्पसंख्यकों की मदद का दिया आश्वासन

Afghanistan Crisis: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बने माहौल को लेकर पीएम की अगुवाई में बड़ी बैठक की जा रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 17 Aug 2021 7:27 PM IST (Updated on: 17 Aug 2021 10:01 PM IST)
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान को लेकर चिंतित भारत, पीएम आवास पर हो रही बड़ी बैठक
X

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में चिंता की लहर देखने को मिल रही है। वहीं, भारत भी इस मामले में पैनी नजर बनाए हुए है। इस बीच तालिबान के बाद अफगानिस्तान के हालात को लेकर पीएम आवास पर एक बड़ी बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में की गई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे।

पीएम आवास 7 LKM पर हुई बैठक में अफगानिस्तान में जारी बदलावों और वहां पर दूतावास ऑपरेट करने पर चर्चा की गई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सकुशल वापस लाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदा ने यह आश्वासन दिया है कि भारत से आने वाले हर अल्पसंख्यक की मदद की जाएगी।

तालिबान ने जमाया अपना कब्जा

बता दें कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने पूरी तरह से तालिबान पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद से पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान पर है। वहीं, भारत भी अफगानिस्तान की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने बीते दिनों कहा कि अफगानिस्तान में सभी घटना क्रम पर नजर रखे हुए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत सरकार की पैनी नजर अफगानिस्तान में पल पल बदलते हालातों पर है। इसके साथ ही सरकार द्वारा वहां पर मौजूद नागरिकों की सुरक्षा को लेकर समय समय पर सलाह भी जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों से अफगानिस्तान से तत्काल भारत वापसी की अपील की गई है।

जारी हुए आपातकाली नंबर

उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किए हैं ताकि उनसे संपर्क किया जाता रहे। ये नंबर 24 घंटे सुविधा में रहेंगे। जारी किए गए ये नंबर-

मोबाइल नंबर्स: +91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785

WhatsApp नंबर: +91-8010611290

E-mail: SituationRoom@mea.gov.in

भारतीय को वापस लेकर भारत पहुंचा सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन

वहीं, दूसरी ओर भारत अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को वापस लाने में भी जुटा हुआ है। इसी क्रम में आज सी-17 ग्लोबमास्टर प्लेन काबुल से 120 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा। वापस आने वाले लोगों में भारतीय दूतावास के कई कर्मचारी, मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय पत्रकार शामिल हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story