TRENDING TAGS :
मेडिकल सीटों पर किसे मिलेगा आरक्षण, PM मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को दिए ये निर्देश
Reservation In AIQ Medical Seats: अखिल भारतीय चिकित्सीय शिक्षा क्षेत्र में बीते काफी समय से ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग की जा रही है। ऐसे में इस मसले पर पीएम मोदी ने सोमवार को समीक्षा बैठक की।
Reservation In AIQ Medical Seats: मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीटों के अखिल भारतीय कोटा (AIQ Quota) के तहत ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण के दायरे में लाने को लेकर कल यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिना देरी किए इस मामले को हल करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा कई विभागों के सचिव मौजूद रहे।
दरअसल, अखिल भारतीय चिकित्सीय शिक्षा क्षेत्र में बीते काफी समय से ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की मांग की जा रही है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर पीएम ने समीक्षा बैठक की और तत्काल रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को भी आरक्षण के दायरे में लाने की बात कही है।
अभी क्या है आरक्षण की व्यवस्था
आपको बता दें कि मौजूदा समय में राज्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों में यूजी में ऑल इंडिया कोटा के तहत 15 फीसदी सीटें, जबकि पीजी में 50 फीसदी सीटें आती हैं। इनमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने की व्यवस्था है, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं मिलता है। अब पीएम मोदी ने मेडिकल एजुकेशन में ओबीसी आरक्षण के मसले को बिना देरी प्राथमिकता के साथ सुलझाने के संबंधित मंत्रालयों को निर्देश दिए हैं।
मंत्रालय को पीएम ने दिए ये निर्देश
साथ ही प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण लागू करने का निर्देश देते हुए अलग-अलग राज्यों में मेडिकल एजुकेश को लेकर EWS आरक्षण के मौजूदा हालात की समीक्षा करने को कहा है। पीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मंत्रालय के अधिकारी सभी राज्यों से वहां पर EWS वर्ग के आरक्षण की योजना की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।