TRENDING TAGS :
Air India: शाकाहारी बोलकर यात्री को दिया मांसाहारी भोजन, शिकायत करने पर एयर इंडिया की तरफ से आया यह जवाब
Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI307 में सफर रहे राघवेंद्र जैन नामक एक शुद्ध शाकाहारी शख्स को ऑयर इंडिया फ्लाइट द्वारा मांसाहारी भोजन परोस दिया गया है। भोजन परोसे जाने के बाद राघवेंद्र जैन ने वीडियो बनाते हुए इसकी शिकायत की
Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI307 में हुआ एक बेहद ही अक्षम्य मामला निकलकर सामने आ रहा है। इस मामले के मद्देनज़र फ्लाइट में सफर रहे राघवेंद्र जैन नामक एक शुद्ध शाकाहारी शख्स को ऑयर इंडिया फ्लाइट द्वारा मांसाहारी भोजन परोस दिया गया है।
भोजन परोसे जाने के बाद राघवेंद्र जैन को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होनें वीडियो बनाते हुए इसकी शिकायत की और नगरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट भी किया।
वीडियो के माध्यम से साफतौर पर देखा जा सकता है कि राघवेंद्र जैन उन्हें परोसे गए माँसाहारी खाने की शिकायत करते हुए वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट करने और ट्वीट करने की बात कह रहे हैं। राघवेंद्र जैन का पक्ष यह है कि वह शुद्ध साकाहारी जैन हैं और उन्हें एयर इंडिया के स्टॉफ द्वारा मांसाहारी भोजन परोसा गया है। इस बात को लेकर राघवेंद्र कह रहे हैं कि यकीनन यह उनसे गलती से हो गया है लेकिन इस मामले को एयर इंडिया फ्लाइट कर्मी बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। राघवेंद्र ने उनके भोजन को सत्यापित करने वाले कर्मियों का वीडियो बनाते हुए उनका नाम फ़ातिमा मुन्नी और यमन खानब बताया तथा उसके बाद उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को लेकर बार-बार कहने पर राघवेंद्र ने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद कर दी।
आप भी देखें यह वीडियो-
राघवेंद्र जैन ने ट्वीट कर बताया पूरा मामला
इसके अलावा राघवेंद्र जैन ने ट्वीट के माध्यम से एयर इंडिया के दो कर्मचारियों का नाम लेते हुए लिखा कि-"एयर इंडिया की फ्लाइट AI307 में एयर इंडिया के कर्मचारियों ने मुझे एक जैन को शाकाहारी बताते हुए मांसाहारी भोजन परोसा। मैंने उनके स्टाफ फ़ातिमा मुन्नी और यमन खान से इस बात की जांच की, जिन्होंने इस भोजन के मांसाहारी होने को "सत्यापित" करते हुए चेहरे पर मुस्कान के साथ भोजन का आनंद लेने के लिए कहा।"
जानें क्या रहा एयर इंडिया का जवाब
इस मामले में राघवेंद्र जैन के ट्वीट का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने लिखा कि-"श्रीमान जैन, हमें आपके अनुभव के लिए खेद है और हम इसकी जांच करेंगे। कृपया अपने टिकट का विवरण मैसेज के माध्यम से साझा करें ताकि हम इसकी जांच करवा सकें।"
राघवेंद्र ने एयर इंडिया के इस जवाब प बेहद ही कड़े रूख में रिप्लाई करते हुए लिखा कि-"मैंने मैसेज और ईमेल भेज दिए हैं तथा आपकी ओर से अभी तक इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। कृपया साझा करें कि आप क्या जांच कर रहे हैं?"
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।