×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amazon Great Republic Day Sale 2022: जल्द करें खरीददारी, कुछ ही घंटे हैं शेष, उठाएं इन ऑफर्स का बम्पर लाभ

Amazon Great Republic Day Sale: ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) के तहत अमेज़न पर आपको जल्द से जल्द खरीददारी करनी होगी ।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shashi kant gautam
Published on: 20 Jan 2022 4:29 PM IST
Amazon Great Republic Day Sale: Hurry up, few hours left, avail bumper benefits of these offers
X

अमेज़न पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल: Photo - Social Media

Amazon Great Republic Day Sale: मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेज़न (Amazon) पर इन दिनों भारत में ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) चल रही है जिसमें कपड़ों, इलेक्ट्रिक सामानों, किताबों और अन्य चीजों की ख़रीद पर बेहतरीन छूट और ऑफर चल रहे हैं। इस सेल के दौरान खरीददारी करने पर ग्राहकों को बेहतरीन लाभ मिल सकते हैं।

जल्दी करें खरीददारी

ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) के तहत अमेज़न पर इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द खरीददारी करनी होगी क्योंकि 17 जनवरी से 20 जनवरी (January 17 to January 20) के बीच की इस सेल को खत्म होने में 10 घंटे से भी कम समय बचा हैं। इस सेल के तहत मिलने वाली छूटें महज 20 जनवरी तक कि मान्य हैं।

इन वस्तुओं पर मिल रही बेहतरीन छूट-

1. बोट स्मार्टवॉच मैट्रिक्स - 60 प्रतिशत की छूट के साथ ₹3,999 में उपलब्ध

2. गो नॉइस कलरफिट पल्स - 64 प्रतिशत की छूट के साथ ₹1,799 में उपलब्ध

3. अमेज़न एलेक्सा इको डॉट - 62 प्रतिशत की छूट के साथ ₹2,499 में उपलब्ध

4. रियलमी नारज़ो 50A (4gb RAM; 128gb स्टोरेज) - 11 प्रतिशत की छूट के साथ ₹12,499 में उपलब्ध

5. सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G - 51 प्रतिशत की छूट के साथ ₹36,990 में उपलब्ध

6. ब्रांडेड कपड़ों पर 60 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत की छूट मिल रही है

7. फ्रिज और वाशिंग मशीन पर करीब 45 प्रतिशत तक की छूट है

8. किचन और घरेलू सामानों पर करीब 70 प्रतिशत तक की छूट

इन सभी सामानों के अतिरिक्त अन्य सभी सामानों पर भी बेहतरीन ऑफर्स उपलब्ध हैं। इसीलिए जल्दी करें और आफर खत्म होने से पहले इसका लाभ उठाएं।

क्या है अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale)

भारत में 1950 से लेकर प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू होता है।

इंटरनेट पर ऑनलाइन खरीददारी का चलन बढ़ने के चलते ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ऐसे ऑफर्स लाते रहते हैं जिससे देश के लोग उस अवसर से खुद का जुड़ाव महसूस कर सकें।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story