×

अमित राजपूत के नाम विश्व रिकॉर्ड, हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Amit Rajput: अमित राजपूत (Amit Rajput) ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अमित राजपूत के नाम विश्व के सबसे युवा स्तम्भकार होने का रिकॉर्ड दर्ज किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 18 Sept 2021 7:42 PM IST
अमित राजपूत
X

अमित राजपूत 

Amit Rajput: ब्रॉडकास्टर एवं स्तम्भकार (columnist) अमित राजपूत (Amit Rajput) ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अमित राजपूत के नाम विश्व के सबसे युवा स्तम्भकार होने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसी के साथ स्तम्भकार अमित राजपूत की ख्याति अंतर्राष्ट्रीय पटल पर फैल गयी है। उन्होंने दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है।

दिलचस्प है कि आईआईएमसी (IIMC) के 2014-15 बैच से प्रशिक्षित पत्रकार अमित राजपूत को न सिर्फ़ हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया का सबसे युवा स्तम्भकार घोषित किया है, बल्कि इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (India Book of Records) ने भी उनका नाम अपनी रिकॉर्ड बुक में दर्ज़ किया है।


अमित राजपूत ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता का प्रशिक्षण लेने के बाद अपने करिअर की शुरुआत आकाशवाणी-दिल्ली (All India Radio Delhi) में प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम 'मन की बात' के साथ की थी। आकाशवाणी में रहते हुए ही इन्होंने एफएम रेनबो इण्डिया तथा एफएम गोल्ड में भी अपनी सेवाएं दीं।


इसके साथ ही ये प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी व दूरदर्शन के बीच क्रॉस चैनल पब्लिसिटी व क्रॉस मीडिया पब्लिसिटी के गठित प्रोग्राम प्रमोशन यूनिट की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी रहे। इसके बाद विभिन्न संस्थानों में पांच वर्ष से अधिक समय से हाल ही तक अमित मेनस्ट्रीम मीडिया में सक्रिय रहे, किन्तु इन दिनों वह स्वतंत्र लेखन में सक्रिय हैं। आकाशवाणी से इनका जुड़ाव आज भी विभिन्न कार्यक्रमों के लेखन मसलन रेडियो रूपक, प्रोमो व नाट्य-लेखन आदि के जरिए लगातार बना हुआ है।


उत्तर प्रदेश के जनपद-फतेहपुर के कस्बा खागा में जन्में अमित राजपूत की ब्रॉडकास्टर व स्तम्भकार के अलावा एक संवेदनशील लेखक और नाटककार के रूप में भी पहचान है। 'अंतर्वेद प्रवर', 'जान है तो जहान है', 'आरोपित एकांत' तथा हाल ही में प्रकाशित हुई- ,कोरोनानामा, इनकी चर्चित पुस्तकें हैं। रंगकर्म में गहरी दिलचस्पी रखने वाले विश्व के सबसे युवा स्तम्भकार अमित राजपूत का नाटक- 'अनिरुद्ध' अपने मंचन से पूर्व ही लगातार चर्चा में बना हुआ है।



Shweta

Shweta

Next Story