×

Antilia Explosive Case: मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह गायब, फरार घोषित करने की गृह विभाग ने की तैयारी

Antilia Explosive Case: चर्चित एंटीलिया विस्फोटक मामले में मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह कई महीनों से गायब चल रहे हैं। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भगोड़ा घोषित करने की तैयारी कर ली है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 26 Oct 2021 10:08 AM IST
Former Mumbai Commissioner Parambir Singh missing, Home Department preparing to declare absconding
X

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह:

Antilia Explosive Case: एंटीलिया विस्फोटक मामले में महाराष्ट्र के गृह विभाग ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि गृह विभाग ने इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचित किया है कि आईपीएस अधिकारी का पता नहीं चल रहा है और उसे खोजने के लिए केंद्रीय एजेंसी की मदद भी मांगी है।

महाराष्ट्र के गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग ने कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए प्रस्ताव को सरल बनाने के लिए कानूनी राय मांगी है। इस साल मई से लापता होने के बाद राज्य ने पहले ही अधिकारी को निलंबित करने का प्रस्ताव दिया था। गृह विभाग ने उनके खिलाफ एंटीलिया विस्फोटक मामले में चूक के लिए विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।

गृह विभाग ने आईबी से मांगी मदद

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 'हमने आईबी को सूचित किया है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का पता नहीं चल पा रहा है और उन्होंने तीन महीने से अधिक समय से काम करने की सूचना भी नहीं दी है। हमने आईबी से मदद की गुहार लगाते हुए उन्हें फरार घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। हम इसके लिए कानूनी राय ले रहे हैं।'

फोटो- सोशल मीडिया

अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमों के अनुसार कार्रवाई

बताया जा रहा है कि परमबीर सिंह स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर जाने के बाद से मई से लापता हैं। सिंह को उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर कई पत्र भेजे गए और उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पिछले महीने, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि वे आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमों के प्रावधानों को देख रहे हैं।

परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

ठाणे पुलिस ने जुलाई में परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। वह पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ उनके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश होने में बार-बार विफल रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story