×

CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों के मौत की पुष्टि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल संसद में देंगे बयान

तमिलनाडु के कन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे। अभी तक तीन जवानों का रेस्क्यू किया गया है। खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।

aman
By aman
Published on: 8 Dec 2021 1:46 PM IST (Updated on: 8 Dec 2021 4:42 PM IST)

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार 08 दिसंबर की दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। हादसे के ठीक बाद बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अब गुरुवार को संसद में हादसे से संबंधित बयान देंगे। सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में कुन्नूर के घने जंगलों में यह हादसा हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह इलाका काफी घना बताया जा रहा है। यहां आसपास चारों ओर काफी पेड़ हैं। हादसा इतना बड़ा था कि चारों तरफ आग की लपटें ही नजर आ रही थी। सेना और वायु सेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई हैं, आसपास के इलाके में भी तलाशी अभियान जारी है।

हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे। MI सीरीज के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 लोग मौजूद थे।

हादसे की खबर आने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक ।IAF चॉपर हादसे पर बुलाई गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना से संबंधित पूरी जानकारी दी है।


अब तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सेना की ओर से हादसे को बेहद गंभीर बताया गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी इसमें सवार थे।यह हेलीकॉप्टर सेना का अत्यंत सुरक्षित हेलीकाप्टर माना जाता है। हादसा सुलूर एयरबेस के पास हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों को शव मिल गए हैं। चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक चापर में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी व उनका स्टाफ सवार था। सूत्रों का कहना है कि वीआईपी मूवमेंट में दो चापर एक साथ चलते हैं अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि दुर्घटनाग्रस्त चापर में बिपिन रावत सवार थे या नहीं। हादसे की जांच के आदेश दे दिये गए।

ये बताया जा रहा है, कि चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्थल से लोगों को वेलिंगटन ले जाया गया है। हेलीकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हुआ है। दिल्ली से कुन्नूर जाते समय यह हादसा हुआ है। सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है


Live Updates

  • 8 Dec 2021 3:12 PM IST

    पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी। 

  • 8 Dec 2021 3:12 PM IST

    अभी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ संसद पहुंच गए हैं। वे यहां इस हादसे के बारे जानकारी देंगे। 

  • 8 Dec 2021 3:10 PM IST

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, 11 शव बरामद। 

  • 8 Dec 2021 3:08 PM IST

    वहीं, हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। 

  • 8 Dec 2021 3:08 PM IST

    एक लेक्चर सीरीज के लिए सीडीएस बिपिन रावत ऊटी वेलिंगटन गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी थे। सीडीएस सुलूर से कुन्नूर आ रहे थे। उन्हें यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।  

  • 8 Dec 2021 2:30 PM IST

    तमिलनाडु: CDS रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

  • 8 Dec 2021 2:29 PM IST

    हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।MI सीरीज के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 लोग मौजूद थे

  • 8 Dec 2021 2:29 PM IST

    इस घटना के संबंध में कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जानकारी देंगे। सीडीएस का लेक्चर का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। लेक्चर के बाद सुलूर लौट रहे थे। सुलूर से सीडीएस रावत को दिल्ली लौटना था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। मिलिट्री हास्पिटल वेलिंगटन में सभी घायलों को ले जाया गया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story