×

बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार

सभी राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गणना शुरू हो चुकी है और रूझान आने लगे हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 2 May 2021 6:37 AM IST (Updated on: 2 May 2021 11:05 PM IST)

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने बंगाल में सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा सीट रही नंदीग्राम में जीत का स्वाद चखकर, बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से मात दे दी है। ये ममता की बड़ी जीत मानी जा रही है, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें इस सीट से हराने की खुली चुनौती दी थी। इस जीत के बाद ममता को बधाइयां मिलने लगी हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) के लिए 2364 केंद्रों में मतगणना जारी है। जल्द ही 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

अभी तक सामने आए रुझानों के मुताबिक, 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में से 3 राज्य ऐसे होंगे, जहां पर सत्ता का परिवर्तन नहीं होने के आसार हैं। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, केरल और असम शामिल है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह संकेत मिल रहे हैं कि इन राज्यों में सत्तापक्ष एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

जबकि तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सत्ता परविर्तन की पूरी संभावना है। तो तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल करते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि पुडुचेरी में एआईएनआरसी नीत एनडीए जीत की तरफ बढ़ रहा है।

सभी राज्यों की मतगणना से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर हम आप तक पहुंचाते रहेंगे...

Live Updates

  • 2 May 2021 7:31 AM IST

    बस कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

    पांच राज्यों में हुए मतदान की गणना बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। 

  • 2 May 2021 7:15 AM IST

    इन नेताओं की जीत-हार पर रहेगी सबकी नजर

    पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, भाजपा नेता मुकुल रॉय, टीएमसी नेता अब्दुल रज्जाक
    असम : मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा नेता हेमंत बिस्वा शर्मा, अतुल बोरा,राम प्रसाद शर्मा, रकीब-उल-हुसैन
    केरल : पिनरई विजयन, मेट्रो मैन ई श्रीधरन, के. सुरेंद्रन, पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस , ओमन चांडी, के मुरलीधरण
    तमिलनाडु : मुख्यमंत्री पलानीस्वामी, उप-मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम, द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन, कमल हासन, अभिनेत्री खुशबू सुंदर
    पुडुचेरी : एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यन, एआईएडीएमके नेता ए अंबलगन भाजपा नेता वी स्वामीनाथन और ए जोन कुमार
  • 2 May 2021 7:09 AM IST


    नेताओं की फाइल फोटो (साभार- सोशल मीडिया)

    राज्यों में किसकी सरकार, क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स

    एक ओर जहां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हैट्रिक की उम्मीद लगाई बैठी हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस बार बंगाल में कमल खिलाने का सपना पाल रखी है। तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है।


    दक्षिण भारत के चर्चित राज्य केरल में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच है। असम में भाजपा सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है। केन्द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस और भाजपा के बीच असली टक्कर है।

  • 2 May 2021 7:07 AM IST

    आज घोषित होंगे रिजल्ट

    आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले हैं। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे।

  • 2 May 2021 7:03 AM IST

    अलग-अलग राज्यों में वोटों की गिनती की तैयारी पूरी

    सभी राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। काउंटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

  • 2 May 2021 7:00 AM IST



    30 मई को पूरा हो रहा बंगाल विधानसभा का कार्यकाल

    पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है। ऐसे में इससे पहले विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है। सूबे में बीते 10 सालों से ममता बनर्जी की सत्ता है। हालांकि इस बार बीजेपी और टीएमसी में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।



Shreya

Shreya

Next Story