×

Auto Taxi Strike: ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने केंद्र को चेतावनी देते हुए हड़ताल ली वापस

ऑटोरिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए अपनी हड़ताल वापस ले ली है। यूनियन ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर अगले 25 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो दिल्ली के फूड चेन में कटौती करेंगे।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 April 2022 6:26 PM IST (Updated on: 19 April 2022 6:45 PM IST)
Auto and taxi drivers called off strike warning the Center Government
X

ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने केंद्र को चेतावनी देते हुए हड़ताल ली वापस। 

Auto Taxi Strike: देश में चौतरफा महंगाई से हर तबका त्रस्त है। लगातार बढ़ी रही ईंधन की कीमतों का सबसे अधिक खामियाजा परिवहन क्षेत्र में रोजी रोटी के लिए काम कर रहे लोगों को भूगतना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईंधन (fuel in delhi) की बढ़ती कीमतों के विरोध में हड़ताल पर गए ऑटोरिक्शा और टैक्सी ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। हालांकि इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) को बड़ी चेतावनी भी दी है। यूनियन ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर अगले 25 दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो दिल्ली के फूड चेन में कटौती करेंगे।

केंद्र को चेतावनी

राजधानी परिवहन पंचायत (transport panchayat) के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (President Inderjit Singh) ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले 25 दिनों में उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम टेंपों और ट्रकों सहित दिल्ली की पूरी फूड चेन को बंद कर देंगे। जिसके बाद दिल्ली में दुध, फल और सब्जियां जैसी आवश्यक चीजें नहीं आ पाएंगी। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार (Central Government) को चेतावनी देने के लिए एक दिन का प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। सिंह ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर दिल्ली में आवश्यक वस्तुएं नहीं आएंगी, तो इसके लिए सिर्फ केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के तीन सांसदों से बात की है, उन्होंने कहा कि वे हमारी मदद नहीं कर सकते हैं। हमने परिवहन मंत्री हरदीप पुरी (Transport Minister Hardeep Puri) को ट्वीट किया और फोन किया, लेकिन हमें अब तक कोई जवाब नहीं मिला।

ईंधन पर सब्सिडी की मांग

राजधानी परिवहन पंचायत (transport panchayat) के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (President Inderjit Singh) ने कहा कि ईंधन की लगातार बढ़ रही कीमतों से हम परेशान हैं। कोविड महामारी के बाद इतने लंबे समय बाद काम शुरू हो पाया है। चुनाव के दौरान सरकार ने ईंधन की कीमत नहीं बढाईं लेकिन अब अचानक कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) से हमारा अनुरोध है कि ईंधन की कीमतों पर हमें सब्सिडी दी जाए। हम सब्सिडी वाले कीमतों पर ईंधन का लाभ उठाने के लिए सरकार से पंजीकरण कार्ड चाहते हैं। राजधानी परिवहन पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि कल हमने जो एक दिन का प्रतीकात्मक विरोध किया था, उसका मकसद सरकार को ईंधन की बढ़ रही कीमतों को लेकर एक संदेश देना था।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story