TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bajaj Pulsar New Model 2021 : आ गई युवा दिल की धड़कन पल्सर, नए मॉडल में मचाई धूम

Bajaj Pulsar New Model 2021 : बजाज ने 28 अक्टूबर को अपनी नई प्रतिष्ठित डिजाइन के साथ पल्सर N250 और पल्सर F250,2021 मॉडल लॉन्च किया है।

Prashant Sharma
Written By Prashant SharmaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 31 Oct 2021 7:00 PM IST (Updated on: 31 Oct 2021 7:04 PM IST)
pulsar new model 2021
X

पल्सर नया मॉडल (फोटो- सोशल मीडिया)

Bajaj Pulsar New Model 2021 : बजाज ने 28 अक्टूबर को अपनी नई प्रतिष्ठित डिजाइन के साथ पल्सर N250 और पल्सर F250,2021 मॉडल लॉन्च किया है। कह सकते हैं The Badsha is back युवा दिल की धड़कन। दोनों मॉडलों में एक ही इंजन और साथ ही एक ही तरह का फीचर सेटअप है। लेकिन बाहरी डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में भिन्न है। वहीं 250N ने केड स्ट्रीट फाइटर स्टाइल मिलेगा और 250F में सेमी फेयर्ड सेटअप मिलेगा । युवाओं के लिए कम्पनी ने हर तरह का सेफ्टी स्टाइल, पावर सब कुछ दे दिया है। आने वाले दिनों में यह बाइक युवा दिलों की धड़कन होगी।

पहले बात करते हैं युवाओं को सबसे पहले पावर चाहिए होता है। तो सबसे पहले बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar New Model 2021) 250F और 250F के टेक्नीकल स्पेसीफिकेशन को देखते हैं। यह स्पोर्टी बाइक सिंगल सिलेण्डर 4 स्ट्रोक, Sohc 2 valve (वाल्व) ऑयल कूल्ड, एफ आई इंजन के साथ आई है।

बाइक के स्टेबिलीटी के लिए बड़ा व्हील बेस

249.07c.c.. के साथ मैक्स पावर 24.5pd@8750 rpm क्षमता के साथ साथ 21.5Enm 6500 rpm मैक्स टॉरक्र्क क्षमता है। इस कारण यह बाइक अपने थ्रील पिकप पावर के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ स्मूथ राइड के लिये कम्पनी ने कनसटेन्ट Mesh 5 Speed ट्रांसमीशन दिया है। बाइक के स्टेबिलीटी के लिए बड़ा व्हील बेस 1351mm का दिया गया है।

जिससे की हाइस्पीड में बाइक (Bajaj Pulsar New Model 2021) पूरी तरह आपके कन्ट्रोल में रहती है। सीट की टाईट राइडर के लिये 795mm पर दिया गया है, जो कि आरामदायम है। बाइक का ग्राउण्ड क्लीयरेन्स 165 mm दिया गया है। जो कि भारत की सड़कों के हिसाब से अच्छा है। N250 पल्सर का कर्बवेट 162 Kg है वहीं F250 का कर्बवेट अपने डिजाइन के कारण 164 Kg का है।

फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14 लीटर है। इस बाइक की विशेषता है दोनों वेरिएंट में हाई सेफ्टी फ्रंट ब्रेक 300 mmसिंगल ABS के साथ डिस्क ब्रेक है और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो कि अपने सीगमेट में अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करता है। इसी के साथ ट्यूबलेस टायर 100/60-17 फ्रंट और 130/60-17 रियरमेंटायर दिया गया है , जो कि अपने आसपेक्ट रेशियो के कारण हाई स्टेबीलिटी देता है।

देखने में काफी आकर्षक

सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपीक (37)और रियर में मोनो शॉक नाइट्रॉक्स के साथ है जो कि काफी आरामदायक राइटिंग करता है। अपडेटेड कन्सोल फीचर्स के साथ लैस है। जिसमें आपको गियर इंडीकेटर मिलेगा । आप किस गियर में बाइक चला रहे हैं यह दिखेगा। घड़ी माइलेज,रेंज इंण्डीकेटर के साथ है।

इसके साथ बाइक फन्क्सनल LED प्रोजेक्टर हेड लैम्प LED के साथ पोजिशन लैप है। जो कि देखने में बहुत सुन्दर एवं रात में जबरदस्त रोशनी देती है । रियर में रिवर्रस बूमरिंग पायलट लैम्प दिया गया है । जो कि देखने में काफी आकर्षक लगता है।

इसी के साथ दोनों वेरियंट में एलईडी इंडिकेटर फ्रंट व रियर में आयेगा। इससे यह देखने में खूबसूरत दिखेगा व रात के समय एक्ट्रा सेफ्टी भी मिलेगी। इस बाइक में आपको मस्कूलर फ्युल टैक अपने प्रीमियम ३ डी पल्सर ब्राण्डींग बैज के साथ मिलेगा।ट्यूबीन बैरल एक्साजस्ट साइसेन्सर मिलेगा। नई डिजाइन स्लाइटी रेण्ड क्लीप ऑन हैण्डलवार कम्फर्ट ड्राइव के लिए मिलेगा। इस बाइक में दो कलर ऑफशन आ रहे हैं।एक टेक्रो ग्रे व दूसरा रेसींग रेड कलर मिलेगा।

आप कह सकते हैं यह बाइक अपने पावर, स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ सेफ्टी में भी आगे है। इस बाइक को आज की युवा पीढ़ी हाथों हाथ लेना चाहेगी। तो इंतजार की घड़ी पूरी हुई। आप अपने इस चहेते बाइक को नजदीकी शो रूप पर देख सकते हैं।

आइये जानते है

Semi faired pulsar (Pulsar 250 F) Black windshieldके साथ आएगी । Full LED projector Headlight , LED DRL light , LED Indicators (F&R) , LED Tail light, Fairing Mounted rear view mirror , Rear split grab rails , Muscular fuel tank with Premium 3D Pulsar branding badge , Twin Barrel Exhaust , Engine Cowl , new design Slightly raised clip- on Handlebar for comfort drive , All digital meter , Mono shock , Disc brakes F&R , with ABS .

Expected Engine specification is 249cc Air +Oil Cooled . Power 22 to 24 HP / Torque -19 to 21Nm. आप देख सकते हैं यह बाइक अपने पावर ,स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ साथ सेफ्टी में भी आगे है। इस बाइक को आज की युवा पीढ़ी हाथों हाथ लेना चाहेगी। तो इंतजार की घड़ी पुरी हुई । आप के सामने है- प्रीमियम स्पोर्टी बाइक बजाज पल्सर250 और पल्सर250F.

इनकी प्राइस - पल्सर 250 1.38 Rs Ex- Showroom , और पल्सर 250F 1.40 Rs Ex-Showroom Delhi में है ।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story