TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bank Holidays: आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटाएं, कल से 4 दिनों के लिए इन जगहों पर रहेंगे बैंक बंद

Bank Holidays: 13 अगस्त से लगातार 4 दिनों तक बैकों में कामकाज नहीं होगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 Aug 2021 1:11 PM IST (Updated on: 12 Aug 2021 1:12 PM IST)
Bank Holidays
X

भारतीय स्टेट बैंक की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Bank Holidays: अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 13 अगस्त से लगातार 4 दिनों तक बैकों में कामकाज नहीं होगा। आपको बता दें कि इस माह में देश में कुल 15 दिनों की बैंकों में छुट्टियां हैं। हालांकि अलग-अलग राज्यों के आधार पर ये छुट्टियां निर्धारिक हैं। भारतीय रिजर्व बैंक हर माह की छुट्टियों की सूची जारी करता है। इस सूची में राज्यों के मुताबित बैंकों की छुट्टी का विवरण होता है।

बैंक की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आज से चार दिनों तक लगातार बैंकों की बंदी रहेगी।

1- 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद

2-14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार

3- 15 अगस्त- रविवार

4- 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद और डी ज्यूर ट्रांसफर डे रहने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

वहीं इसके ठीक दो दिनों बाद 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक इन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त को मुहर्रम का त्योहार अशूरा-अगरतला , अहमदाबाद ,बेलापुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची ,भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त को मुहर्रम/फर्स्ट की पर्व पर ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक में अवकाश रहेगा।

21 अगस्त को थिरुवोणम पर्व के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

22 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे

23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

इन तारीखों को रहेगा बैंक बंद

इन छुट्टियों के बाद 28 अगस्त को माह का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। जिसके बाद 29 अगस्त को रविवार होने की वजह से पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं माह की 30 अगस्त को देश भर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के कारण 30 अगस्त को गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, और देहरादून में बैंक में अवकाश रहेगा। जबकि 31 अगस्त को मंगलवार को श्री कृष्ण अष्टमी के कारण हैदराबाद के बैंक बंद रहेंगे।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story