TRENDING TAGS :
Bank Holidays in May: बैंक जाने का बना रहें प्लान, उससे पहले देख लें मई में बैंक के छुट्टियों का लिस्ट
Bank Holidays: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI Holiday List) ने अप्रैल महीने की छुट्टियों का लिस्ट जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप बैंक जाना चाहते हैं तो पहले छुट्टी लिस्ट को देखकर ही जाएं।
Bank Holidays in May 2022 : साल 2022 के 4 महीने बीत गए हैं, अब पांचवें महीने मई की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आपको बैंक में अपना कोई काम निपटाना है तो सबसे पहले इस महीने होने वाली बैंक छुट्टियों (Bank Holiday 2022) के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आज के डिजिटल युग में बैंक से जुड़े बहुत सारे काम हम इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) तथा ऑनलाइन तरीके से बड़े ही आसानी से निपटा लेते हैं। मगर फिर भी ऐसे कई काम रहते हैं जिनको करने के लिए हमें अपने बैंक के ब्रांच पर जाना अनिवार्य होता है।
आरबीआई ने जारी की लिस्ट
मई महीने में होने वाली बैंक की छुट्टियों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) की ओर से लिस्ट जारी की गई है। आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट (RBI holiday list 2022) के मुताबिक मई महीने में बैंक कुल 13 दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में आप ब्रांच पर जाकर बैंक से जुड़े कामों को मिटाने के लिए ले यह लिस्ट देख लें।
कब-कब रहेगी छुट्टी
1 मई 2022 : मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस था रविवार के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहा।
2 मई 2022 : सोमवार को परशुराम जयंती के अवसर पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
3 मई 2022 : ईद उल फितर और बसावा जयंती के मौके पर मंगलवार को देशभर में छुट्टी रहेगी।
4 मई 2022 : ईद उल फितर के मौके पर ही तेलंगाना में बुधवार को बैंक बंद रहेगा।
8 मई 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
9 मई 2022 : गुरु रविंद्र नाथ की जयंती के मौके पर त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में सोमवार को बैंक बंद रहेंगे।
14 मई 2022 : सेकंड सैटरडे होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
15 मई 2022 : रविवार को वीकेंड के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 मई 2022 : सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
22 मई 2022 : रविवार की छुट्टी
24 मई 2022 : काजी नजरुल इस्लाम जयंती के मौके पर सिक्किम के सभी बैंक मंगलवार को बंद रहेंगे।
28 मई 2022 : महीने का चौथा शनिवार रहने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे
29 मई 2022 : रविवार को वीकेंड होने के वजह से देश भर के बैंक हॉलिडे रहेगा।
बैंकिंग की ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
तकनीकी दौर होने के कारण कुछ बेहद जरूरी कामों के लिए ही ग्राहकों को बैंक के ब्रांच पर जाना पड़ता है। हालांकि आज के वक्त में वित्तीय लेनदेन तथा ग्राहकों के पैसों की सुरक्षित देखरेख के लिए एटीएम तथा इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। ऑनलाइन तरीके से इन सभी सुविधाओं का उपयोग कर ग्राहक ज्यादातर काम बगैर बैंक के ब्रांच ऑफिस पर गए ही बड़े ही आसानी से निपटा सकते हैं।