×

Baramulla Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर का खूंखार आतंकी यूसुफ कंतरू ढेर

Baramulla Encounter Today: बारामूला जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों के जवानों ने एक एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर को मार गिराया है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 21 April 2022 8:01 PM IST
Anantnag Encounter: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
X

भारतीय सुरक्षाबल (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाई अभियान में जुटे सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla) में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक शीर्ष कमांडर यूसुफ कंतरू (Yusuf Kantru) मारा गया। उसके सिर पर 12 लाख रूपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा एक और आतंकी के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और लोकल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये दोनों आतंकी मारे गए।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

दरअसल सुरक्षाबलों और लोकल पुलिस को बारामूला जिले के मालवाह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जब इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू की तो आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद ये अभियान मुठभेड़ में तब्दिल हो गया। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि तीन से चार आतंकी अभी भी फंसे हुए हैं।

कौन है लश्कर कमांडर यूसुफ कंतरू?

लश्कर कमांडर यूसुफ कंतरू का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता के साथ-साथ घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर – ए – तैयबा के लिए भी एक बड़ा झटका है। यूसुफ कंतरू ने कश्मीर में अपनी हिंसक कार्रवाईयों से गजब का खौफ पैदा कर रखा था। हाल ही में बडगाम जिले में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के कई जवानों की हत्या में वो शामिल था। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बडगाम का रहने वाला मोहम्मद यूसुफ डार उर्फ इस्सेह कंतरू लश्कर-ए-तैयबा का सबसे लंबा कमांडर था। वो बीते 22 सालों से आतंकवाद से जुड़ा हुआ था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला, बारूद बरामद हुआ है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story