×

बंगाल हिंसा के बाद पलायन: अपने घरों को छोड़कर भाग रहे सभी, आंखों के सामने जला दिए गए जिंदा इंसान

West Bengal Violence: बीरभूम में इंसानियत को झकझोर देने वाली हुई इस घटना पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है।

Vidushi Mishra
Written By Vidushi Mishra
Published on: 23 March 2022 8:51 AM IST
Birbhum TCM Leader Murder
X

बीरभूम टीसीएम नेता की हत्या मामला (फोटो-सोशल मीडिया)

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसात्मक घटना से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। यहां पर तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख (Birbhum TCM Leader Murder) की निर्मम हत्या और आठ लोगों को जिंदा जलाने के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। बागुटी गांव में हर तरफ सन्नाटा ही दिखाई दे रहा है।

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से लोगों में डर इस कदर बैठ गया है कि वे अब अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं। ऐसे में इस घटना की वजह से अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग जोरों से चल रही है।

ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग

बीरभूम में इंसानियत को झकझोर देने वाली हुई इस घटना पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कड़ी निंदा की है। जिंदा जलाने और हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति से मिलने की बात भी रखी है।

वहीं अब कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है फिर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। इस घटना पर टीएमसी ने कहा है कि यह राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और भाजपा राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।

फिलहाल खौफ की इस घटना के बाद भादू शेख के भाई नूर अली गांव से निकलने की तैयारी में लगे हुए हैं। भादू शेख एक तृणमूल कांग्रेसी नेता थे। उनकी हत्या के बाद आगजनी की घटना यानी जिंदा जलाने की घटना, जिस स्थान पर हुई है वह जगह नूर अली के घर के ठीक सामने है।

डरे-सहमे नूर अली ने कहा, 'मेरे भाई को कल मार दिया गया था, एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेरे परिवार में महिलाएं हैं। मैं यहां डर के साए में नहीं रह सकता। मैंने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं अपने परिवार के साथ बाहर जा रहा हूं।'




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story