×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona Virus Update : भारत बॉयोटेक की इंट्रानैसल बूस्टर डोज़ के ट्रायल को मिली मंजूरी, DCGI ने भारत में परीक्षण को दी मंजूरी

Corona Virus Update : भारत की प्रमुख वैक्सीन निर्माता भारत बॉयोटेक को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत में अपनी इंट्रानैसल कोविड बूस्टर खुराक के परीक्षण के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 28 Jan 2022 2:01 PM IST
Corona Virus Update news
X

कोरोना वायरस अपडेट (सोशल मीडिया)

Corona Virus Update : भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus Update news) के ओमिक्रोन (Omicron) संस्करण के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) भारी तबाही मचा रही है। इसी के साथ भारत में लगातार तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों के मद्देनज़र प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। लगातार तमाम सावधानियां बरतने और लागू नियमों के बावजूद कोरोना संक्रमण (Corona infection symptoms) के मामलों में कोई सकरात्मक कमी दर्ज नहीं हुई है।

बूस्टर डोज़ (Booster Dose) की मांग

इसी के साथ ही ओमिक्रोन (Omicron) और कोरोना की तीसरी लहर (Corona Virus Update news) से लड़ने को लेकर कोविड टीके (Covid tika) की तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज़ (Booster Dose) को लेकर मांग तेज़ हो गई है। विदेश में तेज़ी से लगाई जा रही बूस्टर खुराक की तर्ज पर भारत में भी काफी हद तक इसकी शुरुआत की तैयारी की जा रही है।

900 लोगों पर बूस्टर डोज़ का ट्रायल

इसी के मद्देनज़र भारत की प्रमुख वैक्सीन निर्माता भारत बॉयोटेक को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत में अपनी इंट्रानैसल कोविड बूस्टर खुराक के परीक्षण के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। ट्रायल की मंज़ूरी के साथ ही भारत में बूस्टर वैक्सीन ट्रायल के तहत कुल 900 लोगों पर बूस्टर डोज़ का ट्रायल किया जाएगा।

डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने भारत बायोटेक को उनके द्वारा निर्मित इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन के लिए 'फेज- III बूस्टर डोज स्टडी' के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी देने के साथ ही 3 सप्ताह पहले अनुमोदन के लिए इससे संबंधित प्रोटोकॉल जमा करने को लेकर कहा है। बूस्टर डोज़ के ट्रायल के साथ ही यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में जल्द ही पात्र आबादी को बूस्टर खुराक लगाने की शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि, वर्तमान में सबसे बड़ी चिंता का विषय तेज़ी से बढ़ रहे संक्रमण मामलों की संख्या है।

इतने आए कोरोना केसेज

आपको बता दें किभारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के कुल 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं, तथा इसी दौरान कुल 627 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गयी है। इसी के साथ बीते 24 घण्टे में कुल 3,47,443 लोग संक्रमण से जीतकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

बीते दिन प्राप्त संक्रमण के 2,51,209 नए मामलों के चलते देश में कुल सक्रिय कोविड मामलों की संख्या का आंकड़ा 21,05,611 तक पहुंच गया है। इसी के साथ भारत में कोविड सकारात्मक दर 15.88 प्रतिशत पर है। भारत में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहले ही 4 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story