TRENDING TAGS :
Bharat Pe News: पत्नी के बाद अशनीर ग्रोवर भी अपनी ही कंपनी से किए गए बर्खास्त, वित्तीय कोष का दुरुपयोग करने का आरोप
Bharat Pe News: कंपनी के वित्तीय कोष के दुरुपयोग करने का आरोप लगने के बाद भारत-पे ने कंपनी के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर को सभी पदों से बर्खास्त करने का फैसला लिया है।
नई दिल्ली। भारत की प्रख्यात ऑनलाइन भुगतान कंपनी भारत पे (Bharat Pe) ने निदेशक मंडल (Board of Directors) की बैठक के मद्देनज़र भारत पे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर कंपनी के वित्तीय कोष का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी ही कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
कंपनी ने लगाया अशनीर पर आरोप
अशनीर ग्रोवर द्वारा सह-स्थापित भारत पे कंपनी ने उन्हीं के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर ही उन्हें कंपनी से बर्खास्त किया गया है। इसी के साथ कंपनी के निदेशक मंडल कहना है कि कंपनी के कोष में वित्तीय गड़बड़ियों के चलते उनके पास अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज करवाने का पूर्ण अधिकार है।
बीते दिनों अशनीर ग्रोवर की पत्नी को भी किया गया था बर्खास्त
आपको बता दें कि भारत पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर कंपनी में नियंत्रण विभाग की प्रमुख के तौर पर कार्यरत थीं लेकिन बीते दिनों कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं और पैसों की हेर-फेर के आरोपों के चलते माधुरी जैन ग्रोवर को भी भारत पे से बर्खास्त कर दिया गया था।
दोनों पति-पत्नी कंपनी में चल रही रस्सा-कसी ओ बीच कई महीनों तक छुट्टी पर भी रहे हैं।
जानें "भारत पे" में कौन-कौन है साझेदार (आंकड़े अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन ग्रोवर को कंपनी से निकाले जाने के पूर्व के हैं)-
1. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) - 9.5 प्रतिशत
2. शाश्वत नकरानी (Shashvat Nakrani) - 7.8 प्रतिशत
3. सेकोइया कैपिटल इंडिया (Sequoia Capital India) - 19.6 प्रतिशत
4. रिबिट कैपिटल (Ribbit Capital) - 11 प्रतिशत
5. बीनेक्सट (Beenext) - 9.6 प्रतिशत
6. कोएत (Coatue) - 12.4 प्रतिशत
7. टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) - 3.7 प्रतिशत
8. स्टेडव्यू कैपिटल (Steadview Capital) - 4.1 प्रतिशत
9. सुहैल समीर (Suhail Sameer) - 0.1 प्रतिशत
इसके अतिरिक्त अन्य शेयर होल्डर के विषय में कोई पुख्ता जानकारी ज्ञात नहीं है।